जिंग मोबाइल एवं कंप्यूटर शॉप का ज़ामनिया विधायक ओमप्रकाश सिंह ने फीता काट कर किया उद्घाटन

सेवराई। तहसील क्षेत्र के दिलदारनगर में आयोजित हुए एक कार्यक्रम के दौरान सपा विधायक ने बीजेपी पर जमकर साधा निशाना।
कहा कि बीजेपी रोजगार देती नहीं केवल छीनती है। गौरतलब हो कि सेवराई तहसील क्षेत्र के दिलदारनगर में जिंग मोबाइल एवं कंप्यूटर शॉप का उद्घाटन कार्यक्रम आयोजित था। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे सपा विधायक ओमप्रकाश सिंह ने फीता काटकर एवं दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम को गति दी। मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि आज के परिवेश में बच्चों को किताबी ज्ञान के साथ-साथ टेक्नोलॉजी की भी जानकारी होना अति आवश्यक है लोगों के लिए मोबाइल और कंप्यूटर एक अचूक उपकरण साबित हो रहे हैं जिनसे पल भर में देश दुनिया की जानकारी हमें मिल जाती है। साथ ही इससे रोजगार के अवसर भी मिलते हैं। इस दौरान उन्होंने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के द्वारा गाजीपुर में हुए कार्यक्रम पर तंज कसते हुए जमकर निशाना साधा। इस मौके पर विधायक प्रतिनिधि मन्नू सिंह, आनील यादव, जमशेद खान, अबुबकर खान, मेराज खान,अकबर खान, उर्मिलेश पण्डये, अहसान अहमद, मोजम्मिल खान, आदी लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम के आयोजक व प्रोपराइटर अयाज खान ने सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया।
You must be logged in to post a comment.