ताजातरीन

जिला उद्योग बन्धु एवं स्वरोजगार बन्धु की बैठक जिलाधिकारी एम पी सिंह  की अध्यक्षता मे हुई सम्पन्न

गाजीपुर । जिला उद्योग बन्धु एवं स्वरोजगार बन्धु की बैठक जिला पंचायत सभागार मे जिलाधिकारी एम पी सिंह  की अध्यक्षता मे सम्पन्न हुआ। बैठक में उद्यमी एस के दूबे के द्वारा  खनन सम्बन्धी  शिकायत पर जिलाधिकारी ने कहा  कि खनन हेतु वैद्य अनुमति/लाईसेंस होनी  चाहिए तथा शासन की गाईड लाइन के हिसाब से खनन कर सकते है।  बिना अनुमति अवैध तरीके से खनन/आवागमन पर कार्यवाही की जायेगी। इच्छुक व्यक्ति लाईसेंस बनवाने हेतु आवेदन कर सकते है।बैठक मे पेपर गिलास/प्लेट उद्योग वाले उद्यमियों द्वारा प्लास्टिक गिलास उत्पादन एवं विक्रय बन्द कराने हेतु जानकारी लेने पर बताया गया कि रामनगर चंदौली में इसके उत्पादन केन्द्र है जिस पर जिलाधिकारी ने जिलाधिकारी चंदौली को पत्र लिखकर सूचित करने का निर्देश दिया । श्री वशिष्ट सिंह यादव अध्यक्ष इण्डियन इण्स्ट्रीज एसोसिएशन, गाजीपुर द्वारा अपने कम्पनी के विद्युत कनेक्शन का विद्युत बिल यू बी आई चर्च कम्पाउण्ड में रू0 640653.00 जमा किया गया, परन्तु एस डी ओ टाउन द्वारा चेक बाउन्स हो जाने सम्बन्धित जानकारी दी गयी। जिसके विधिवत जानकारी हेतु जिलाधिकारी ने जिस बैक खाते मे चेक जमा किये गया है उसकी पूरी डिटेल्स निकालते हुए मामले का निस्तारण करने का निर्देश दिया। बैठक में औद्योगिक आस्थान नन्दगंज के रख रखाव तथा सड़क , नाली, बाउण्ड्री निमार्ण की जानकारी ली। जिसमें बताया गया कि सड़क , नाली का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है परन्तु बाउण्ड्री पूर्ण नही है जिसके लिए पी डब्ल्यू डी से वार्ता की गयी है।
बैठक में उद्यमियो ने स्टीमर घाट से नखास तक नाली निर्माण मे अनियमितता की शिकायत, दुर्गा चौक से पहाड़ खॉ के पोखरा तक जर्जर सड़क, मिश्र बाजार काली मंन्दिर के सामने जर्जर रोड, स्टीमर घाट से नखास तक जर्जर रोड , ग्राम बिन्दवलिया में जर्जर रोड, मुगलानीचक में जल जमाव की शिकायत किया गया। जिस पर जिलाधिकारी ने नाली निमार्ण में अनियमितता हेतु जॉच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने तथा जर्जर एवं गढढ़ा युक्त सड़को को सही कराते हुए गढढामुक्त करने का निर्देश दिया।बैठक में माह जून में निवेश मित्र वेबसाइट पर समय-सीमा के अन्तर्गत खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन में 06 प्रकरण लंबित होने पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए फूड इंस्पेक्टर का एक दिन का वेतन काटने का निर्देश दिये। बैठक में  प्रधानमंत्री /मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना,  प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, स्टैण्डअप योजना, प्रधानमंत्री हथकरघा बुनकर मुद्रा योजना, स्टार्ट अप योजना, की समीक्षा की गयी तथा  सरकार की तरफ से चलाई जा रही  इन योजनाओ में आम लोगो को अधिक से अधिक इसका लाभ प्राप्त हो तथा उद्यांेगो के विकास मंे बैंको से अधिकाधिक सहयोग हेतु जिला अग्रणी प्रबंधक से अपेक्षा की तथा उद्यामियों के शिकायतो को सम्बन्धित अधिकारियों को समय से निस्तारण का निर्देश दिया।
इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी सदर गौरव कुमार, उपायुक्त उद्योग जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केन्द्र के सहायक आयुक्त अजय गुप्ता, जिला अग्रणी प्रबन्धक सूरज कान्त,  सहित अन्य सम्बन्धित जनपद स्तरीय अधिकारी एवं उघमी बशिष्ठ सिंह यादव, एस के दूबे, एवं अन्य उद्यमी उपस्थित थे।

द सर्जिकल न्यूज़ डेस्क

ख़बरों व विज्ञापन के लिए संपर्क करें- thesurgicalnews@gmail.com
Back to top button

Copyright || The Surgical News

%d bloggers like this: