जिला पंचायत अध्यक्ष सपना सिंह की जनता दरबार के अंतर्गत किया गया जनसुनवाई एवं उसका निवारण

गाजीपुर।जिला पंचायत अध्यक्ष सपना सिंह के प्रतिनिधि पति पंकज सिंह चंचल आज लगातार 5 वें तथा इस माह के तीसरे मंगलवार को नियमित रुप से भाजपा जिला कार्यालय पर उपस्थित रह कर जनता के दुख दर्द को सुना और समबन्धित अधिकारियों से स्पष्ट रुप से टेलिफोनिक वार्ता कर समस्याओं के समाधान को कहा उन्होंने कहा कि अधिकारी जिम्मेदारी और इमानदारी से कार्य निष्पादन करे आम जन की समस्याएं सुलझते देर नही लगेगी।उन्होंने कहा कि भाजपा के नेतृत्व मे चल रही देश और प्रदेश की सरकारों का मूल उद्देश्य समाज के अंतिम व्यक्ति के सामाजिक, राजनैतिक,शैक्षणिक और आर्थिक उत्थान को समर्पित अंत्योदय लक्ष्य है। दर्जन भर से ज्यादा लोग समस्याओं को लेकर उपस्थित थे।
इस अवसर पर जिला महामंत्री प्रवीण सिंह,अच्छे लाल गुप्ता, अजय राय दारा, विजय सिंह, गोपाल राय, अविनाश सिंह, राजन प्रजापति,अभिनव सिंह छोटू सहित आदि अन्य लोग उपस्थित थे।