ताजातरीन

कांग्रेसियों ने बीजेपी सरकार के खिलाफ किया धरना प्रदर्शन, सौंपा पत्रक

गाज़ीपुर। राशन कार्ड के नए नियमों को लेकर यूपी में भाजपा सरकार फिर विपक्ष के निशाने पर आ गयी है। जिला कॉंग्रेस कमेटी द्वारा बीजेपी सरकार के खिलाफ बुधवार को स्थानीय सरजू पांडेय पार्क में धरना -प्रदर्शन किया। जिलाध्यक्ष सुनील राम ने कहा कि चुनाव खत्म हो गया तो जनता के पेट पर लात मारने का काम बीजेपी के नेताओ ने अपने चाल चरित्र के हिसाब से करना शुरू कर दिया, जहां देश में महंगाई और अराजकता चरम पर है, देश पूंजीपतियों के हिसाब से चल रहा है, वहीं गरीबों के राशन पर भी बीजेपी सरकार डाका मारने पर तुली हुई है। यही कारण है कि राशन कार्ड नियमों को इतना कठिन किया जा रहा है। प्रदेश सचिव जनक कुशवाहा ने कहा कि सरकार महंगाई पर तो कंट्रोल कर नहीं पा रही है लेकिन जिन गरीबों को चुनाव के मद्देनजर राशन दिया, उनसे सख्त नियम बना कर वसूली करने की योजना बना रही है, जो कि गलत है और इसके लिए कांग्रेस पार्टी सड़क से सदन तक की लड़ाई आमजन के सहयोग से लड़ने को तैयार है। जिला कांग्रेस कमेटी के लोगों ने महामहिम राज्यपाल को संबोधित पत्रक जिलाधिकारी के माध्यम से सौंपा है,जिसे सदर तहसीलदार ने सरजू पांडेय पार्क में लेकर धरना प्रदर्शन समाप्त कराया।इस मौके पर पूर्व प्रदेश सचिव रवि कांत राय ,लाल साहब यादव ,सुनील साहू, अजय कुमार श्रीवास्तव, उषा चतुर्वेदी , माधव कृष्णा, राजेश गुप्ता, राजीव कुमार सिंह ,बटुक नारायण मिश्रा, राजेश कुमार विश्वकर्मा, राम नगीना पांडे,मनीष राय,देव नारायण सिंह,सती राम सिंह , लाल मोहम्मद,रतन तिवारी , शबीहूल हसन ,आदिल अख्तर,अखिलेश यादव , दिनेश कुमार ,रूद्रेश निगम, महबूब निशा , राजेश उपाध्याय, राघवेंद्र चतुर्वेदी , कैलाशपति कुशवाहा , रईस अहमद ,अनुराग पांडे , जितेंद्र बिंद, ओम प्रकाश पांडे आदि लोग मौजूद रहे ।

द सर्जिकल न्यूज़ डेस्क

ख़बरों व विज्ञापन के लिए संपर्क करें- thesurgicalnews@gmail.com
Back to top button

Copyright || The Surgical News

%d bloggers like this: