जमानिया विधायक ओमप्रकाश सिंह ने वृक्ष लगाकर मनाया पर्यावरण दिवस

सेवराई। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर तहसील क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर जनप्रतिनिधियों, सरकारी कर्मचारियों एवं स्वयसेवी संस्थानों द्वारा वृक्षारोपण कर पर्यावरण दिवस मनाया गया। वनविभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम में जमानिया विधायक ओमप्रकाश सिंह ने मा कामाख्या धाम में वृक्षारोपण कर प्रकृति को हरा भरा रखने का संदेश दिया । वही पूर्व विधायक सुनीता सिंह ने गहमर के फ़क़ीरपुर एवं रेलवे पार्क में पौधरोपण कर लोगो को पर्यावरण के प्रति सचेत रहने की बात कही।पार्क में फूलों के 31 पौधे लगाए गए। चित्रकला प्रतियोगिता का भी आयोजन किया। जिसमें बच्चों ने पर्यावरण पर सुंदर सुंदर चित्र बनाये। मकसद बच्चों के बीच पर्यावरण को लेकर जागरूकता लाना था। विजेता बच्चों को पुरस्कृत किया गया। शाखा सदस्यों ने पार्क के सौन्दर्यीकरण हेतु पेड़-पौधे देने की बात कही। उन्होंने वन विभाग के अधिकारियों से पौधों की समुचित व्यवस्था हेतु लोहे की जाली से पौधों को घेरने एवं समुचित जल की व्यवस्था हेतु प्रबंध करने को कहा । उक्त मौके पर रेंज अफसर प्रेम प्रकाश चौबे,वन दरोगा अशोक यादव,अमित सिंह,उजाला सिंह, गोपाल गुप्ता, शकील खान,अखिलेश सिंह आदि लोग मौजूद रहे।
You must be logged in to post a comment.