जमानिया विधायक ओम प्रकाश सिंह के प्रतिनिधि मन्नू सिंह ने मां कामाख्या धाम मार्ग को कराया साफ

जमानिया विधायक ओमप्रकाश सिंह के निर्देश पर प्रतिनिधि मन्नू सिंह के द्वारा मां कामाख्या धाम मार्ग को कराया गया साफ।
गौरतलब हो कि चैत्र नवरात्रि शुरू होने से पूर्व मंदिर समिति के द्वारा दर्शनार्थियों के लिए पूरी तैयारियां की जा चुकी हैं। वहीं मंदिर को विभिन्न प्रकार के रंगीन लाइट व झालरों से सजाया गया है। मंदिर तक जाने वाले संपर्क मार्ग को जमानिया विधायक ओमप्रकाश सिंह के निर्देश पर प्रतिनिधि मन्नू सिंह ने साफ सफाई करते हुए व्यवस्थाओं को चाक-चौबंद किया। मन्नू सिंह ने कहा कि गांव में स्थित मां कामाख्या धाम पूर्वांचल का सुप्रसिद्ध देवी शक्तिपीठ के रूप में जाना जाता है यहां यूपी बिहार सहित कई प्रांतों के लोग दर्शन पूजन के लिए आते हैं मान्यता है कि यहां सच्चे मन से मांगी गई मुरादे मां अवश्य पूरी करती हैं।इस मौके पर अशोक सिंह,ग्राम प्रधान कुलवंत,अनिल यादव सहित लोग मौजूद थे।
You must be logged in to post a comment.