युवा समाज सेवी व कॉपी पेन फाउंडेशन ट्रस्ट के वाइस प्रेसिडेंट मोहम्मद आकिब का केक काट कर मनाया गया जन्म दिन

शादियाबाद।समाज सेवा में हमेशा तत्पर रहने वाले कापी पेन फाउंडेशन ट्रस्ट के वाइस प्रेसिडेंट मो आकिब का जोरदार तरीके से उनके चाहने वालो ने केक काट कर मनाया जन्म दिन मो आकिब हमेशा लोगो की मदद करने में एक कदम आगे रखते है।सबके सुख हो या दुःख सब में एक आवाज में सबसे पहले शामिल रहते गरीब असहाय और जरूरत मंद लोग की हमेशा मदद करते है और अपने फाउंडेशन के जरिए भी गांव गांव में कैंप लगा कर लोगो की मदद करते रहते है समय समय पर समाज सेवी मो आकिब के जन्म दिन की बधाई देने के लिए काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।जिसमे शामिल शक्ति चौबे,नुरुल्लाह,सपा नेता शाहिद सिद्दीकी,विकास मौर्य उत्तर प्रदेश पुलिस,शिवकुमार यादव उत्तर प्रदेश पुलिस, ताजू अहमद,फुरकान अहमद, साजिद सिद्दीकी,शमशेर,तालिब, सोनू लाइनमैन, आनंद यादव, बेचू अंसारी, नीरज,विश्वास,अजमल,सद्दाम हुसैन,इत्यादि बहुत से चाहने वाले लोग मौजूद रहे।
You must be logged in to post a comment.