ताजातरीन

उoप्र जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ की ब्लॉक इकाई का त्रयवार्षिक अधिवेशन हुआ आयोजित

कासिमाबाद।  उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ ब्लॉक इकाई कासिमाबाद का त्रयवार्षिक अधिवेशन व चुनाव का कार्य शनिवार को पूर्व माध्यमिक विद्यालय कासिमाबाद के सभागार में आयोजित किया गया । अधिवेशन को जनपदीय पदाधिकारियों ने संबोधित किया जहाँ शिक्षकों ने मंच से अपनी बात रखी। इस दौरान जिला महामंत्री अजय कुमार ने अधिवेशन को संबोधित करते हुए कहा की जनपद स्तर पर शिक्षकों की जो भी समस्याएं हैं उन्हें हम सब त्वरित संज्ञान लेते हुए संबंधित अधिकारियों से उनका निराकरण कराते हैं जनपदीय कार्यसमिति ने जो भी शिक्षकों की समस्याएं हैं उनसे संबंधित पत्रक जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी गाज़ीपुर, जिलाधिकारी गाजीपुर को सौपना और उनका निराकरण कराने का कार्य किया जाता है। विपिन सिंह जिला उपाध्यक्ष ने संबोधित करते हुए कहा की हम सब शिक्षकों की समस्याओं के समाधान हेतु हमेशा उपलब्ध रहते हैं । अधिवेशन को मंडल उपाध्यक्ष एवं ब्लाक अध्यक्ष करंडा ओम प्रकाश सिंह मंडली उपाध्यक्ष कोषाध्यक्ष एवं ब्लॉक अध्यक्ष मोहम्मदाबाद ने भी संबोधित किया । कार्यक्रम के बाद हुए चुनाव में सर्वसम्मति से अभय नारायण मिश्र को अध्यक्ष , तारकेश्वर प्रसाद एवं श्रीमती रंजना वर्मा को उपाध्यक्ष , शमशेर अहमद को मंत्री, सुभाष चंद्र यादव एवं अवनीश कुमार को संयुक्त मंत्री , प्रेम नारायण पांडे कोषाध्यक्ष ,राकेश सिंह यादव लेखाकार एवं अश्वनी त्यागी को आय-व्यय निरीक्षक , बैजनाथ राम को संरक्षक चुना गया ।

निर्वाचन के पश्चात सभा को संबोधित करते हुए अध्यक्ष अभय नारायण मिश्र ने कहा कि हम शिक्षक की समस्याओं के प्रति सदैव संवेदनशील रहते हैं जब भी संगठन का आवाहन शिक्षक हितों की रक्षा के लिए होता है हम उसमें सदैव शिक्षकों के साथ रहते हैं । इसी क्रम में ब्लॉक इकाई के चुने हुए मंत्री शमशेर अहमद ने कहा शिक्षकों की जो भी समस्याएं हैं उनका निराकरण कराया जाएगा और इसी के साथ हमारे शिक्षक समाज के दबे कुचले वंचित शोषित वर्ग को शिक्षा की मुख्यधारा से जुड़ने के लिए प्रयासरत रहते हैं । प्रतिभागियों में मुख्य रूप से राजकुमार सिंह, शिवानंद सिंह, अंगद राम ,बैजनाथ राम , अरुण कुमार, मेराज अहमद ,राम प्रकाश सिंह यादव सहित सैकड़ों की संख्या में उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ के सदस्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन शमशेर अहमद ने किया।

द सर्जिकल न्यूज़ डेस्क

ख़बरों व विज्ञापन के लिए संपर्क करें- thesurgicalnews@gmail.com
Back to top button

Copyright || The Surgical News

%d bloggers like this: