व्यापारियों का प्रतिनिधिमंडल अधिशासी अधिकारी दिलदारनगर से मिल कर नगर की विभिन्न समस्याओं की समाधान की मांग की

सेवराई। व्यापारियों का एक प्रतिनिधिमंडल सेवराई तहसील प्रभारी दिनेश अकेला के नेतृत्व में नगर पंचायत दिलदारनगर के अधिशासी अधिकारी मनोज पांडे से मिलकर नगर की व्याप्त विभिन्न समस्याओं का समाधान करने की मांग की गई।
व्यापारी नेता दिनेश अकेला ने बताया कि नगर पंचायत के मुख्य मार्ग पर पिचिंग का कार्य ठेकेदार द्वारा मानक के विपरीत कार्य होने के कारण नगर के नागरिकों के प्रबल विरोध के कारण कार्य को रोक दिया गया था। मानक के अनुसार पिचिंग का कार्य मुख्य सड़क पर अति शीघ्र कराया जाए। नगर में सफाई व्यवस्था दुरुस्त किया जाए नालियों की सफाई प्रतिदिन कराया जाए समय-समय पर दवाओं का छिड़काव कराया जाए जिससे बीमारियों की रोकथाम हो सके नगर में नगर पंचायत के कर्मियों द्वारा आवासीय मकानों के आसपास कूड़ा करकटओ को को फेंका जा रहा है उसको नगर से बाहर अनियंत्रित फेका जाए।
प्रतिनिधिमंडल में विकास अग्रहरि. गौरी शंकर गुप्ता .मोहित गुप्ता .उमेश वर्मा. धनु जयसवाल .रामजी मास्टर अमिताभ अमिताभचंद्र सक्सेना इत्यादि व्यापारी प्रतिनिधि मंडल में शामिल थे।
You must be logged in to post a comment.