विश्व जल दिवस के मौके पर गंगा दूतों ने चलाया स्वक्छता अभियान

गाजीपुर।नेहरू युवा केंद्र युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के तत्वधान में नमामि गंगे अभियान के अंतर्गत विकासखंड सैदपुर के पटना गंगा ग्राम में विश्व जल दिवस के अवसर पर गंगा दूतों ने गंगा ग्राम के प्राकृतिक जल स्त्रोत अथवा गंगा घाट के किनारे स्वच्छता अभियान चलाकर जल स्त्रोतों को स्वच्छ रखने एवं जल संरक्षण करने का संकल्प लिया l
जिला परियोजना अधिकारी बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि हम सभी जानते हैं कि जल ही जीवन है परंतु पृथ्वी पर 71% जल में से सिर्फ 3% ही जल पीने योग्य है और जल का दोहन लगातार बढ़ता जा रहा है l प्रत्येक वर्ष 22 मार्च को जल के महत्व को बताने एवं जल संरक्षण के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए विश्व जल दिवस के रूप में मनाया जाता है l इस वर्ष विश्व जल दिवस 2023 की थीम है जल और स्वच्छता संकट को हल करने के लिए परिर्वतन में तेजी लाना l
स्वच्छता अभियान में गंगा दूत रवि कांत नागर, रतन, शिवम, आशीष, अभिषेक, प्रद्युम्न, रितेश, सूरज ,प्रदीप निषाद, शिवम निषाद, आकाश आदि लोग उपस्थित रहे l