विशेष लोक अदालत का आयोजन जनपद न्यायालय में किया गया

गाजीपुर। उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण गाजीपुर के तत्वावधान में व प्रभारी जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण गाजीपुर के निर्देशन में आज दिनांक 29-05-2022 को आर्बिट्रेशन के निष्पादन वादों के निस्तारण हेतु विशेष लोक अदालत का आयोजन जनपद न्यायालय गाजीपुर में किया गया हैं। विशेष लोक अदालत में कुल 69 मामले निस्तारण हेतु नियत किये गये थे। जिनमें से, 03 मामले अंतिम रूप से निस्तारित किये गये। तीनों मामलो का निस्तारण अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश, कोर्ट सं0-3, के पीठासीन अधिकारी श्री गुलाब सिंह द्वारा किया गया। इस अवसर पर लोक अदालत के नोडल अधिकारी श्री विष्णु चन्द्र वैष्य, ए0डीएम0 (वित्त) श्री अरूण कुमार सिंह मौजूद रहें। प्रभारी सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री स्वप्न आनन्द द्वारा जनपद न्यायालय के कर्मचारीगण, अधिवक्तागण तथा पुलिस विभाग एवं प्रशासन के प्रति अपना धन्यवाद ज्ञापित किया । एवं आशा व्यक्त की गयी कि वे इसी प्रकार से आगामी लोक अदालत में सहयोग प्रदान करेगें।