विकास खण्ड भदौरा के दो ग्राम पंचायतो मे ग्राम चौपाल का किया गया आयोजन

सेवराई। तहसील मुख्यालय के 2 ग्राम पंचायतों में शासन के दिशा निर्देश के क्रम में ग्राम चौपाल का आयोजन किया गया जिस में मौजूद तहसील के अधिकारियों के द्वारा ग्रामीणों की फरियाद सुनी गई एवं उसके उचित निस्तारण हेतु संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
विकासखंड भदौरा अंतर्गत बक्सडा गांव में शुक्रवार को शासन के निर्देश के क्रम में आयोजित हुए जन चौपाल कार्यक्रम के तहत एसडीएम राजेश प्रसाद चौरसिया व खंड विकास अधिकारी राजेश कुमार श्रीवास्तव के द्वारा उपस्थित लोगों की फरियाद सुनी गई। उन्होंने शौचालय, आवास, नाली निर्माण आदि के बारे में लोगों की शिकायत का निस्तारण हेतु संबंधित को निर्देशित किया गया। खंड विकास अधिकारी ने संबंधित सचिव को पात्र लोगों में विकलांग वृद्धा एवं निराश्रित पेंशन हेतु आवेदन पत्र लेकर उसे अग्रसारित करने का निर्देश दिया। धनाढ़ी ग्राम पंचायत अंतर्गत पंचायत भवन पर आयोजित जन चौपाल कार्यक्रम में सचिव सिकंदर राजभर के द्वारा नाली, आवास, खड़ंजा व पेंशन को लेकर लोगों द्वारा दिए गए प्रार्थना पत्र और प्रस्ताव को भेजा गया।
इस मौके पर राजस्व निरीक्षक दीनानाथ यादव, लेखपाल शेषनाथ कुशवाहा, जितेंद्र, सचिव कमलकांत सिंह, अजय प्रकाश, सिकंदर राजभर आदि लोग मौजूद रहे।
You must be logged in to post a comment.