बिजली कर्मचारियों के हड़ताल से गांवों में पेय जल आपूर्ति ठप,मचा हाहाकार

सेवराई। (गाजीपुर): बिजली कर्मचारियों की हड़ताल का असर तहसील सेवराई के विभिन्न गांवों में देखने को मिला। जिसका नतीजा यह रहा कि 20 से 24 घंटों से लगातार बिजली गुल है। गांवों में पेयजल आपूर्ति पूरी तरह से ठप होने से लोग में हाहाकार मचा हुआ है। लोग पीने के पानी के लिए गांव के गलियों में लगे सरकारी हैंडपंप का सहारा ले रहे हैं। प्रशासन भले ही बिजली व्यवस्था दुरुस्त करने का दावा कर रहा है, लेकिन गांवों के विभिन्न मोहल्लों, पट्टी आदि में अंधेरा प्रशासनिक इंतजाम की पोल खोलने के लिए काफी है। करहिया, गहमर, बारा, भदौरा, सेवराई, खुदरा पथरा, शेरपुर गदाईपुर, हथौरी, पचौरी, मनियां, बसुका, देवकली इत्यादि गांवों में बृहस्पतिवार की रात से ही बिजली गुल होने से लोग परेशान है। 24 घंटे से लगातार बिजली गुल होने के चलते लोगों के घरों में लगे इन्वर्टर भी जवाब दे गए, जिसके बाद लोग घरों में मोमबत्ती के सहारे रात गुजारी। इसके अलावा जिन घरों में जल निगम की पाइप लाइन कनेक्शन नहीं था, उन घरों में लोगों को पानी के लिए परेशान होना पड़ा। घनी आबादी वाले गांव गहमर, करहिया, बारा आदि में रहने वाले लोग पानी के लिए खास तौर पर परेशान रहे।महंत आकाश राज तिवारी कामाख्या धाम मंदिर, श्रीराम पाण्डेय उर्फ मुन्ना बाबा गहमर,अनिल उपाध्याय खुदरा, विनोद सिंह करहिया आदि लोगो ने बताया कि गहमर में 24 घंटे से बिजली नहीं है, जिससे काफी दिक्कत हो रही है। घर का इन्वर्टर भी डिस्चार्ज हो गया है। पानी की सबसे बड़ी समस्या है।बृहस्पतिवार की रात से ही बिजली नहीं है, जिसके चलते पेयजल आपूर्ति नहीं हो पाई, पानी के लिए खास तौर पर परेशानी हो रही है। गांव में 24 घंटे से बिजली नहीं है, बिजली विभाग के अधिकारियों को फोन लगाया जा रहा है, लेकिन किसी ने कोई जवाब नहीं दिया। परेशानी बढ़ गई है। बिजली गुल होने से परेशानी बढ़ गई है। मोबाइल समेत अन्य इलेक्ट्रानिक उपकरण बंद हो गए हैं। पानी के लिए भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।