ताजातरीन

विद्युत विभाग की लापरवाही से एक सप्ताह से जला ट्रांसफार्मर नही बदला गया, ग्रामीण हल्कान

 

 

भांवरकोल। शासन प्रशासन की लाख कवायद के बाद भी बिजली वीभाग सुधरने का नाम नहीं ले रहा है।जिसके चलते जहां आम लोगों को मुश्किलों से रूबरू होना पड़ रहा है वहीं शासन प्रशासन की मंशा पर सवाल उठ रहे हैं। क्षेत्र के गोंडी गांव मे बिजली आपूर्ति के लिए लगा बिद्युत टांन्सफार्मर पिछले एक सप्ताह से जला पडा़ है।जिससे 50 से अधिक परिवारों को अंधेरे मे रहने.को विवश होना पड़ रहा। जबकि शासन का स्पष्ट निर्देश है कि जला टांन्सफार्मर 24 घंटे के अंन्दर बदला जाएगा।इस समस्या के सम्बंध मे गा़मीण सोनू राय,राकेश कुमार, दीपक राय आदि गा़मीणो ने बताया कि इस समस्या के बावत आन लाईन शिकायत एवं लिखित रूप से बिभागीय अधिकारियों को अवगत कराने के बावजूद आज तक टांन्सफार्मर नहीं बदला गया। जबकि एसडीओ ने आश्वासन दिया था कि दो दिन के अन्दर टांन्सफार्मर बदल दिया जाएगा।इसके बावजूद एक सप्ताह के बाद भी अभी तक कोई पहल नही होने से गा़मीण हलकान हैं। गा़मीणो ने इस समस्या के सम्बंध मे विभाग के उच्चाधिकारियों का ध्यान आकृष्ट करते हुए एक सप्ताह से जले टांन्सफार्मर अविलम्ब बदलने की मांग की है।

द सर्जिकल न्यूज़ डेस्क

ख़बरों व विज्ञापन के लिए संपर्क करें- thesurgicalnews@gmail.com
Back to top button

Copyright || The Surgical News

%d bloggers like this: