विभाग की लापरवाही से बिजली मजदूर की मौत

सेवराई । एलटी लाइन की मरम्मत कर रहा अशोका कंट्रक्शन कंपनी के कर्मचारी की बिजली की चपेट में आने से घायल हो गया।
मौजूद ठिकेदार व अन्य कर्मचारियों ने आनन-फानन में युवक को समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भदौरा में भर्ती कराया। जहां डाक्टरों ने युवक को इलाज के दौरान मृत घोषित कर दिया। पहुंची पुलिस ने शव को कब्जें में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार की दोपहर में 33/11विद्युत उपकेंद्र सेवराई अंतर्गत गांव सेवराई के विभिन्न जगहों पर अशोका कंट्रक्शन विद्युत कारपोरेशन लिमिटेड द्वारा 440 वोल्ट के विद्युत केबल लगाने का काम किया गया था। केबल लगने के एक वर्ष तक संबंधित कंपनी की मेंटेनेंस की जिम्मेदारी होती है। इसी के तहत सेवराई के देवल टेंपो स्टेंड के पास पिछले कई दिनों से मेंटेनेंस का कार्य किया जा रहा था। विद्युत उपकेंद्र से बिना सट डाउन लिए कंट्रक्शन कंपनी के कर्मचारी भीम बिंद(22) निवासी गांव हरकुपुर थाना नंदगंज गाजीपुर बिना सुरक्षा उपकरण के विद्युत पोल पर चढ़कर मेंटेनेंस का कार्य कर रहा था। जिससे विद्युत प्रवाहित केबल के चपेट में आकर झुलस कर पोल से नीचे गिर गया। यह देख वहां मौजूद अन्य कर्मचारियों में अफरातफरी मच गया। आननफानन में कर्मचारियों ने समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। वहीं, विद्युत उपकेंद्र सेवराई के अवर अभियंता अश्वनी कुमार ने बताया कि कंट्रक्शन कंपनी के ठिकेदार द्वारा बिना सट डाउन लिए कार्य कराया जा रहा था। जिससे यह हादशा हुआ। प्रभारी निरीक्षक पवन कुमार उपाध्याय ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। मृतक के परिवार के तरफ से अभी कोई तहरीर नहीं मिला है। तहरीर मिलने पर आवश्यक कार्रवाई किया जायेगा।