ताजातरीन
वट सावित्री पर्व पर वट वृक्ष की पूजा कर सुहागिनों ने की पति की दीर्घायु की कामना,

दिलदारनगर(गाजीपुर)।सावित्री सत्यवान से जुड़े कथा प्रसंग को लेकर।नगर सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों की महिलाओं ने सोमवार को अपने सुहाग की मंगल कामना के साथ साथ कुल परिवार की सुख समृद्धि के लिए वट सावित्री व्रत का पालन करते हुए बरगद के वृक्ष को पूजन अर्चन के साथ भांवर ले रक्षा सूत्र बांध मंगल कामना की याचना की।स्थानीय रेलवे परिसर स्थित जीआरपी श्री राधे कृष्ण मंदिर के बगल स्थित वट वृक्ष के पास पूजन अर्चन को लेकर श्रद्धालु व्रती महिलाओं की भारी भीड़ जमा रही।वहीं सावित्री सत्यवान से जुड़े कथा प्रसंग का रसपान भी महिलाओं ने बड़े ही श्रद्दा भाव से किया।