
वाराणसी: भागीदारी संकल्प मोर्चा के आहवान पर जन अधिकार पार्टी के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने जिलाध्यक्ष बबलू मौर्य के नेतृत्व मे बढ़ती महगाई के खिलाफ, निजीकरण सहित सरकार की जन विरोधी नीतियों के खिलाफ काली पट्टी बांधकर अपने अपने घरों में धरना देकर राष्ट्रपति व राज्यपाल के नाम शास्त्री घाट पर अपनी मांगो से सम्बंधित माँग पत्र सौपा गया।
इस मौके पर प्रदेश महासचिव विजय नारायण वर्मा व प्रदेश सचिव रामकृष्ण प्रजापति ने बढती महगाई पर आक्रोश ब्यक्त करते हुये इस पर अंकुश लगाने की माँग की।
जिलाध्यक्ष बबलू मौर्य ने नये कृषि अध्यादेश को किसानो के खिलाफ काला कानुन बताते हुये इसे वापस लेने की माँग करते हुये सरकारी संस्थाओं के निजिकरण पर रोक लगाने सहित बेरोजगार नौजवानों को नौकरी देने,अन्य वर्गों की तरह पिछड़े वर्ग के छात्रों को भी छत्रवृत्ति प्रदान करने,पिछड़े वर्ग से किर्मिलेयर की व्यवस्था समाप्त करने की माँग की।
धरना व ज्ञापन देने वालो में जिलाध्यक्ष बबलू मौर्य,इन्दृकुमार मौर्य,प्रभात पटेल,जय भारत मौर्य, रमेश मौर्य, रमाशँकार मौर्य, शेलेंद्र मौर्य, चन्द्रप्रकाश मौर्य, रामप्रकाश मौर्य,रमेश,अजय मौर्य, प्रमोद मौर्य,जानकी देवी, मनीष मौर्य, विनय मौर्य,राकेश कुमार आदि लोग मौजूद रहे।