ताजातरीन
उप जिलाधिकारी हर्षिता तिवारी ने शहीद भवन लाइब्रेरी में निशुल्क पुस्तक भेंट किया

मुहम्मदाबाद। नगर के शहीद भवन में चल रहे निशुल्क लाइब्रेरी मैं नगर एव आसपास के पढ़ने वाले छात्र छात्राओं के लिए
उप जिलाधिकारी हर्षिता तिवारी ने बुधवार को अपने तरफ से निशुल्क लाइब्रेरी में पठन पाठन करने वाले बच्चों को पढ़ने के लिए ढेर सारी किताबें बच्चों को प्रदान किया । उप जिलाधिकारी द्वारा दिए गए पुस्तकों को प्राप्त कर बच्चों के चेहरे पर काफी मुस्कान दिखाइ। ज्ञाता बहू की शहीद भवन में लोगों के सहयोग से चल रहे निशुल्क लाइब्रेरी में नगर सहित पास पड़ोस के काफी लड़के पठन-पाठन कर ज्ञान अर्जित करते हैं। पुस्तकालय में पढ़ रहे छात्र छात्राओं ने नवागत एसडीएम हर्षिता तिवारी द्वारा बहुत सारी पुस्तकें भेंट करने पर उनके प़ति आभार जताया।