यूपिडा के सूचना सलाहकार दुर्गेश उपाध्याय ने शेरपुर में गंगा कटान रोधी कार्य का किया निरीक्षण

मौके पर मौजूद अधिशासी अभियंता को मानक के अनुरूप कार्य जल्द पूरा करने का दिया निर्देश
भांवरकोल । सूचना सलाहकार (यूपीडा) उत्तर प्रदेश लखनऊ दुर्गेश उपाध्याय ने रविवार की शाम शेरपुर पंचायत में गंगा नदी से हो रहे कटान स्थल पर हो रहे कटान रोधी कार्य का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने मौके पर मौजूद अधिशासी अभियंता राजेन्द्र प्रसाद चौधरी से कटान रोधी कार्य की प़गति की जानकारी ली। उन्होंने 11 करोड़ और 10 करोड़ की दी परियोजना से हो रहे बोल्डर निर्माण के कार्य को सन्तोषजनक पाया। श्री उपाध्याय ने कहा कि कटान को रोकने के लिए काफ़ी प्रयासरत रहे है। उन्होंने बताया कि अगले सत्र में लगभग डेढ़ किलोमीटर लम्बाई में मुबारक पुर तक कटान रोधी कार्य के लिए शासन से पा़क्कलन तैयार कर धन की स्वीकृति कराने का प़याश किया जाएगा। जिससे इस एतिहासिक का़न्तिकारियों गांव का अस्तित्व बच सके। उन्होंने मौके पर उपस्थित अधिशासी अभियंता सिंचाई विभाग राजेन्द्र प्रसाद चौधरी ने बोल्डर निर्माण की पिचिंग के मानकों की जानकारी ली। उन्होंने अधिशासी अभियंता को जल्द ही काम पूरा करने का निर्देश दिया। उन्होंने कटान स्थलों का निरिक्षण कर यूट्यूब कटर लगाकर कटान रोकने के लिए शीघ्र कार्य शुरू कराने का निर्देश दिया। इस मौके पर सहायक अभियंता अजय श्रीवास्तव,जेई हिमांशु कुमार, अशोक राय पूर्व प्रधान जे पी राय, मदन दुबे, अतुल उपाध्याय, श्याम बहादुर यादव, नीतीश राय, रवि शंकर, धर्मेंद्र उपाध्याय, शशांक उपाध्याय आदि लोग मजूद थे।