त्रिस्तरीय पंचायत उपचुनाव के लिए जारी हुआ अधिसूचना, पर्चा की बिक्री शुरु

सेवराई । राज्य निर्वाचन आयोग ने तहसील सेवाराई के विकास खंड भदौरा के रिक्त क्षेत्र पंचायत सदस्य (बीडीसी) के पद के लिए होने वाले उपचुनाव की अधिसूचना जारी हो गया है। ग्राम सभा सायर के रिक्त एक पंचायत सदस्य चतुर्थ के पद के लिए होने वाले उपचुनाव की अधिसूचना जारी पर्चा की बिक्री शुरु हो गई है। चुनाव के आरओ पशु चिकित्साधिकारी डां आनंद कुमार व ए आर ओ एडीओ ऐजी प्रभाकर पाण्डेय ने बताया कि इन पदों के लिए नामांकन पत्र दाखिल नामांकन संबंधी संपूर्ण प्रक्रिया संबंधित विकास खंड कार्यालय पर होगी।
पंचायतों के रिक्त पदों के लिए निर्वाचन आयोग द्वारा कार्यक्रम जारी करने के बाद जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने उपचुनाव की अधिसूचना जारी कर दी। चुनाव के लिए 24 जनवरी को सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक नामांकन पत्र दाखिल होंगे। जबकि 25 जनवरी को कार्य की समाप्ति तक नामांकन पत्रों की जांच होगी। 27 जनवरी को सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक नामांकन पत्रों की वापसी हो सकेगी। इसी दिन दोपहर तीन बजे से कार्य की समाप्ति तक प्रतीक आवंटन होंगे। 9 फरवरी को सुबह आठ बजे से शाम पांच बजे तक मतदान होगा। 10 फरवरी को सुबह आठ बजे से कार्य की समाप्ति तक मतगणना होगी। नामांकन प्रक्रिया और मतगणना संबंधी सभी कार्य संबंधित विकास खंड कार्यालय पर होगा।