ट्रैक्टर हादसे में मृतक की हुई शिनाख्त,तहरीर के आधार पर पुलिस कार्यवाही मे जुटी

सेवराई। गहमर थाना क्षेत्र के भदौरा बस स्टैंड के पास गुरुवार की देर शाम हुए ट्रैक्टर हादसे में मृतक की शिनाख्त चंदौली जनपद के नई बाजार निवासी विजेंद्र राजभर 55 वर्ष पुत्र छवि राजभर के रूप में की गई। मृतक के पुत्र रोहित राजभर ने मृतक की शिनाख्त की।
पुलिस को जानकारी देते हुए बताया कि मृतक विजेंद्र राजभर अपनी पुत्री के ससुराल भदौरा गांव निवासी विजई राजभर के यहां आया हुआ था। जो कोई सामान लाने के लिए बाजार की तरफ आ रहे थे तभी भादरा बस स्टैंड स्थित एक निजी अस्पताल के पास अनियंत्रित ट्रैक्टर की चपेट में आ गए। घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। रोहित ने बताया कि उसकी दो बहनों की शादी क्रमशः गहमर थाना क्षेत्र के भदौरा गांव निवासी विजई राजभर के यहां एवं वीरउपुर में हुई है। जहां यह छोटी बहन के यहां खिचड़ी पहुंचाने के लिए घर से भदौरा आए हुए थे। मृतक के पुत्र की तहरीर के आधार पर पुलिस आवश्यक विधिक कार्रवाई में जुट गई है।