ट्रेन के आगे कूदकर महिला गंभीर रुप से हुई घायल,दोनो पैर व एक हाथ कटा,ज़िला चिकित्सालय रेफर

सेवराई ।आत्महत्या करने के नियत से ट्रेन के आगे कूदकर महिला गंभीर अवस्था में हुई घायल दोनों पैर और एक हाथ कटा, जिला अस्पताल में कराया गया भर्ती। ‘जाको राखे साइयां मार सके ना कोई” धार्मिक ग्रंथ की यह चौपाई गांव निवासी एक महिला पर पूरी तरह से चरितार्थ साबित हुई है। गहमर गांव से संभल राय पट्टी निवासी एक महिला आत्महत्या करने के नियत से अप पैसेंजर ट्रेन के आगे कूद गई घटना में महिला गंभीर रूप से घायल हो गई।
लोगों के द्वारा घटना की सूचना स्टेशन मास्टर को दी गई आनन-फानन में घायल महिला को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भदौरा में भर्ती कराया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे नाजुक होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। घटना में घायल महिला का दोनों पैर एक हाथ खराब हो जाने के कारण चिकित्सकों को काटना पड़ा। जिला अस्पताल में घायल महिला का इलाज चल रहा है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार गहमर गांव के संभल राय पट्टी निवासी कुमकुम देवी 40 वर्ष पत्नी स्वर्गीय केस बिहारी सिंह आज सुबह घर में बिना किसी को बताए बाहर निकल गई और आत्महत्या के नियत से ऑफलाइन से जा रही ईएमयू पैसेंजर ट्रेन के आगे कूद गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराया। इस घटना में उनके दोनों पैर व एक हाथ कट गए। ग्रामीणों ने बताया कि पीड़िता के पति केस बिहारी सिंह की कुछ वर्ष पूर्व गंगा नदी में डूबने से मौत हो गई थी। इनके दो पुत्र क्रमशः सत्यम व शिवम है जो अभी पढ़ाई कर रहे हैं। महिला के द्वारा उठाए गए इस खौफनाक कदम से बच्चों का रो रो कर बुरा हाल है।