ट्रेन के आगे कूद कर युवक ने की आत्महत्या, शिनाख्त में जुटी पुलिस

सेवराई। पंडित दीनदयाल उपाध्याय दानापुर रेल खंड के भदौरा रेलवे स्टेशन पर एक अज्ञात युवक ने ट्रेन आने की सूचना पर पटरी के बीचो बीच अपना सर रख कर आत्महत्या कर लिया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची जीआरपी व आरपीएफ पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए विधिक कार्रवाई में जुट गई है।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि भदौरा रेलवे स्टेशन पर यात्री ट्रेनों का इंतजार कर रहे थे तभी नशे में धुत एक युवक वहां टहल रहा था। डाउन लाइन पर कोई मेल ट्रेन आने की सूचना पर युवक ने कूदकर ट्रैक पर अपना सर रख दिया। जिससे ट्रेन की चपेट में आने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। युवक की पहचान नहीं हो सकी है। घटना के बाद यात्रियों की भारी भीड़ जुट गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे जीआरपी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त की कार्रवाई शुरू कर दी। लोगों द्वारा कयास लगाया जा रहा है कि परिवारिक कलह से तंग आकर युवक ने आत्महत्या की है। युवक के पास से शराब की एक शीशी भी बरामद हुई है। युवक की उम्र तकरीबन 25 साल है। जीआरपी पुलिस ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त की कार्रवाई की जा रही है।
You must be logged in to post a comment.