ताजातरीन

तीन शातिर चोर गिरफ़्तार,

गाजीपुर। पुलिस अधीक्षक गाजीपुर द्वारा जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत , अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी मुहम्मदाबाद के कुशल निर्देशन मे दिनांक 27.06.2022 को उ0नि0 मंशाराम गुप्ता मय हमराही बल के साथ क्षेत्र के गोड़उर पक्का पुल पर  वाहन चेकिंग कर रहे थे कि इसी दौरान दो साइकिल पर सवार तीन लोग आते दिखाई दिए। पुलिस ने जब उनको रुकने का इशारा किया तो दोनो साइकिल पर सवार तीनो व्यक्ति ढुढिया के तरफ जाने वाली सड़क पर साइकिल छोड़ भागने लगे। हमराही कर्मचारी गढ़ की मदद से तीनो व्यक्तियो को पाच मीटर की दूरी पर ही पकड़ लिया गया।

पुलिस द्वारा जब उनकी जमा तलाशी ली गयी तो पकड़े गये व्यक्तियो के पास से बोरे में 2HP मोटर जिसका SNO A20YWG003700 ,कुल पाँच साड़ी कपड़ा नया व तीन पैन्ट कपड़ा नया व एक शर्ट कपड़ा नया व एक बेड सीट कपड़ा नया , 50 मीटर तार तथा एक रम्मा ,तीन जोड़ी पायल सफेद धातु व एक सिंगल पायल सफेद धातु एक झुमका पीली धातु वरामद हुआ।पकड़े गए अभियुक्तो ने अपना नाम रमाशंकर वनवसी पुत्र स्व0 शिवनाथ वनवासी ग्राम विसुनपुरा,लहरी वनवासी पुत्र स्व0 विक्रमा वनवासी ग्राम विसम्भरपुर प्रकाश उर्फ पगला वनवासी पुत्र स्व0 रुसी वनवासी ग्राम विशम्भरपुर थाना करी0पुर गाजीपुर बताया। तथा चुराया गये मोटर 2HP S.NO. A20YWG003700 का मिलान मु0अ0सं0 142/22 धारा 379 IPC थाना करी0पुर गाजीपुर से किया गया तो बरामद मोटर 2HP SNO A20YWG003700 ही है। बरामदगी के आधार पर मु0अ0सं0 142/22 धारा 379 IPC धारा 411 IPC की बढोत्तरी करते हुए नाम अभियुक्तों का प्रकाश मे लाया गया तथा मु0अ0सं0 143/22 धारा 457/380 IPC थाना करी0पुर गाजीपुर के बरामदगी के आधार पर मु0अ0सं0 143/22 धारा 457/380 IPC थाना करी0पुर गाजीपुर में धारा 411 IPC की बढ़ोत्तरी करते हुए विधिक कार्यवाही की जा रही है।

गिरफ्तार करने वाले पुलिस टीम में एसओ श्री जितेन्द्र कुमार, उ0नि0 श्री मंशाराम गुप्ता, हे0का0 विनोद कुमार यादव,का0 चन्द्रजीत यादव का0 विकास पटेल,का0 प्रिन्स कुमार सिंह शामिल रहे।

द सर्जिकल न्यूज़ डेस्क

ख़बरों व विज्ञापन के लिए संपर्क करें- thesurgicalnews@gmail.com
Back to top button

Copyright || The Surgical News

%d bloggers like this: