तीन घंटे का मेगा ब्लाक लेकर, गहमर स्टेशन लिमिट में ट्रैक मेंटेनेंस का हुआ कार्य

सेवराई। दानापुर रेल मंडल के पंडित दीनदयाल उपाध्याय-बक्सर रेल खंड के गहमर स्टेशन लिमिट के डाउन लाइन में तीन घंटे का मेगा ब्लॉक लगाकर मंगलवार को रेलवे ट्रैक मेंटेनेंस का कार्य रेलपथ अभियंत्रण विभाग द्वारा किया गया। इससे तीन घंटे डाउन रेलवे लाइन में ट्रेनों का परिचालन बाधित रहा। ऐसे में विभिन्न स्टेशनों से यात्रा शुरु करने वाले यात्रियों को दिक्कत का सामना करना पड़ा। इधर एहतियात के तौर पर स्टेशन पर आरपीएफ भ्रमण करती दिखाई पड़ी।
दानापुर-पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेलखंड के बीच पड़ने वाले गहमर स्टेशन के पास ट्रैकों की मरम्मत कार्य में बैलास्ट क्लीनिंग (गिट्टी सफाई मशीन),पाइंट्स एंड क्रासिंग टेपिंग मशीन (पैकिंग मशीन), वाइब्रेटिंग मशीन से कार्य रेलवे की ओर से किया जा रहा था। दोपहर करीब एक बजकर 10 मिनट से रेलपथ अभियंत्रण विभाग द्वारा गहमर स्टेशन के 81 बी 1 रेलवे फाटक के डाउन रेलवे लाईन पर मेगा ब्लाक लगाकर कार्य शुरु किया गया। रेलवे ट्रैक मरम्मत कार्य के बाद करीब 4.10 बजे मेगा ब्लाक समाप्त हुआ। तब जाकर ट्रेनों का परिचालन सुचारु रुप से बहाल कर दिया गया। मेगा ब्लाक रहने के कारण मेमो पैसेंजर ट्रेन घंटों बिलंब से गहमर स्टेशन पर पहुंचने से यात्री परेशान रहे। इस संबंध में गहमर सेक्सन के रेल पथ निरीक्षक उपेंद्र कुमार ने बताया की डाउन में गहमर स्टेशन लिमिट में रेल पटरी के मेंटेनेंस के कारण तीन घंटा तक ट्रेनों का परिचालन बाधित रहा। हालांकि इस दौरान कोई ट्रेन नहीं होने के कारण ट्रेनों के परिचालन पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा।
You must be logged in to post a comment.