तेज रफ्तार बाइक की आमने सामने टक्कर में एक की मौत, दूसरा घायल

मुहम्मदाबाद । कोतवाली क्षेत्र के इचौली गांव के पास रोड पर आमने सामने बाइक के टक्कर में अरविंद कुमार पुत्र झगरू राम निवासी दहेदू थाना बरेसर की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। दूसरा मोटरसाइकिल चालक सुरेंद्र पुत्र रामचंद्र बुरी तरह जख्मी हो गया ।जिसे आनन-फानन में गांव के लोगों ने सरकारी अस्पताल मुहम्मदाबाद भिजवाया जहां से उसे गाजीपुर सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया । मृतक अरविंद कुमार अपने रिश्तेदार को पहुंचाने ईचौली गांव आया था। और अपने रिश्तेदार को ही ईचौली छोड़कर अपने घर बड़ेसर वापस जा रहा था। अचानक सामने से आ रही तेज रफ्तार बाइक की आमने सामने टक्कर हो गई। घटना लगभग देर शाम 8 बजे की बताई जा रही है । जिसमें अरविंद कुमार की घटनास्थल पर मौत हो गई। अरविंद की उम्र लगभग 28 वर्ष बताई गई है। ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने तत्काल दोनों बाइक सवारों को एंबुलेंस की सहायता से अस्पताल भिजवाया। इसके साथ ही दोनों बाइक सवारों के घर वालों को पुलिस ने सूचना दी। जिसके बाद परिजनों सहित मृतक अरविंद की पत्नी चंद्रावती देवी का रोते-रोते बुरा हाल है। मृतक अरविंद के पास 4 बच्चे हैं जिसमें 2 लड़कियां और 2 लड़के हैं। वही सुबह दूसरे दिन बुधवार को मृतक अरविंद के शव को देखने के लिए मोहम्मदाबाद कोतवाली में परिजनों सहित भारी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई इसके बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु जिला अस्पताल के लिए भेज दिया।
You must be logged in to post a comment.