तस्कर चढ़े गहमर पुलिस के हत्थे

सेवराई। गहमर कोतवाली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर थाना क्षेत्र के कुतुबपुर तिराहे से पहले अवैध देशी शराब के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
जानकारी अनुसार पुलिस अधीक्षक गाजीपुर के निर्देशन में अपराध एवम अपराधियों तथा अवैध शराब तस्करी की रोक थाम के लिए जनपद पुलिस विशेष अभियान चला रही है।
इसी क्रम में गहमर प्रभारी निरीक्षक पवन उपाध्याय के कुशल नेतृत्व में बुधवार को बारा चौकी इंचार्ज त्रिवेणी प्रसाद तिवारी मय हमराहियो के साथ बिहार बॉर्डर पर अपराधियों तथा अवैध शराब तस्करी की रोक थाम के लिए चेकिंग कर रहे थे। कि तभी जरिए मुखबिर सूचना मिली की शराब तस्कर तस्करी के लिए बिहार जाने की फिराक में कुतुबपर तिराहे के पास मौजूद है।पुलिस ने बिना समय गंवाए कुतुबपुर तिराहे के 50 मीटर पहले ही ग्राम कुतुबपुर से दो संदिग्धों को गिरफ्तार कर लिया।पुलिस ने जब उनकी जमा तलाशी ली तो उनके पास से 24 पावूच देशी ब्लू लाइम देशी शराब( मसाला) व 20 पावूच 8पीएम अवैध अंग्रेजी शराब बरामद हुआ।
पूछताछ में अभियुक्तों ने अपना नाम सुनील राय पुत्र कैलाश राय निवासी ग्राम नेनौरा थाना राजपुर जिला बक्सर बिहार व रविंद्र कुमार राय पुत्र कमला राय निवासी ग्राम सरेंजा थाना राजपुर बक्सर बिहार बताया।
इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक गहमर पवन उपाध्याय ने बताया कि दो अभियुक्तों को अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है।जिनके विरुद्ध मु0अ0 स0 198/22 धारा 60 आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार करने वाली इस टीम में ऊ0नि0 त्रिवेणी प्रसाद तिवारी, का0 विनोद सिंह, हे0 का0 विजय कुमार सिंह,का0 विनोद कुमार शामिल रहे।