तहसीलदार सेवराई का स्थानांतरण,नये तहसीलदार होंगे अमित शेखर

सेवराई। उत्तर प्रदेश शासन के द्वारा सेवराई तहसील के तहसीलदार राम जी का स्थानांतरण तहसीलदार जखनिया के पद पर कर दिया गया है। इनके स्थान पर नई नियुक्ति अमित शेखर की हुई है। इससे पूर्व अमित शेखर तहसील कासिमाबाद पर नियुक्त थे। तहसीलदार राम जी के स्थानांतरण पर तहसील सभागार कक्ष में तहसील कर्मियों द्वारा इनकी विदाई समारोह का आयोजन किया गया। इसमें तहसील कर्मियों ने अपने तहसीलदार राम जी को फूल माला पहनाकर बिड़ाई दिया गया।
उक्त अवसर पर एसडीएम सेवराई राजेश प्रसाद, राजस्व निरीक्षक राकेश राय, दीनानाथ यादव, लेखपाल संघ अध्यक्ष सुनील भारती,जीतलाल चौधरी, शहंशाह आलम, जितेंद्र कुमार, आशुतोष कुमार दत्ता, पवन कुमार ,संजय उपाध्याय, शंकर यादव, पीयूष सिंह, दयाशंकर, अरविंद राज ,सिद्ध नारायण उपाध्याय, अमरेंद्र गुप्ता, दानिश सईद, तारीक अली, बृजेश कुमार सहित तहसील कर्मी मौजूद रहे।
You must be logged in to post a comment.