सिंगल यूज प्लास्टिक पूरी तरह बैन के बाद भी बाजारों में धड़ल्ले से पॉलीथिन का हो रहा इस्तेमाल

ज़मानिया :सिंगल यूज प्लास्टिक पर पूरी तरह बैन के बाद भी बाजारों में धड़ल्ले से पॉलीथिन का इस्तेमाल हो रहा है।1जुलाई से नगर पालिका की टीम लगातार कार्रवाई के दावे कर रही है,लेकिन जमीनी स्तर पर इसका क्रियान्वयन नहीं दिख रहा है।सब्जी,
किराना और मिठाई सहित अन्य दुकानों के दुकानदार खुलेआम पॉलीथिन के थैलों का इस्तेमाल कर रहे हैं।लोग भी कचरे के साथ उपयोग किए गए पॉलीथिन के थैले नाले-नालियों में फेंक रहे हैं।यह देखकर ऐसा लगता है कि नगर पालिका का अभियान ठंडे बस्ते में
चला गया है।बाजार में पॉलीथिन के थैलों का जाल ज़मानिया में पूर्व से लगायत बाजार में मौजूदा हालात मे पॉलीथिन के थैलों में सामान बिक्री किया जा रहा है।ज़मानिया नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी अब्दुल सब्बुर ने बताया कि बिच मे अभियान चलाया गया हैं अगर नगर मे प्रतिबंधित पॉलिथीन किसी भी दुकान और होलसेलर के पास मिला तो छापामार कठोर से कठोर कार्रवाई की जाएगी और जुर्माना लगया जायेगा.
You must be logged in to post a comment.