शिवशक्ति समाजिक कल्याण समिति ने नीराश्रित व जरूरतमन्दों के बीच कम्बल व रूम हीटर का वितरण किया

सेवराई। तहसील क्षेत्र के नवली गांव में शिवशक्ति समाजिक कल्याण समिति के तत्वाधान मे काशीप्रान्त प्रशिवशक्ति समाजिक कल्याण समिति भारी शैलेन्द्र पाण्डेय अमित द्वारा ठण्ड से राहत के लिए नीराश्रित व जरूरतमन्दों के बीच कम्बल व रूम हीटर वितरण किया गया।
शिवशक्ति समाजिक कल्याण समिति के प्रदेश अध्यक्ष अभिमन्यु सिंह व मिडिया प्रभारी संतोष वर्मा के आवाहन पर काशी प्रांत प्रभारी शैलेंद्र पांडे के द्वारा अपने सहयोगियों के साथ सेवराई तहसील क्षेत्र के नवली गांव में करीब 50 जरूरतमंद व असहयोग के बीच कंबल व 4 जरूरतमंदों को रूम हीटर वितरण किया गया । शैलेंद्र पांडेय ने बताया कि समिति के द्वारा लगभग पिछले एक महीने से विभिन्न जगहों पर लगातार कम्बल बितरण का कार्य किया जा रहा है। इस दौरान मोनू बाबा, आनन्द पाण्डेय, सन्नी सिंह आदि मौजूद रहे।
You must be logged in to post a comment.