शिक्षकों की समस्याओं को लेकर जिला विद्यालय निरीक्षक से मिला शिक्षक संघ का प्रतिनिधिमंडल

गाजीपुर। उत्त्र प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ का एक प्रतिनिधिमंडल जिला विद्यालय निरीक्षक से जनपद के शिक्षकों की लंबित समस्याओं के संबंध में मिला। रविंद्र कुमार हिंदू इंटर कालेज जमानिया के चयन वेतनमान, भरत सिंह यादव शांति निकेतन इंटर कालेज बरही के जीपीएफ व पेंशन के भुगतान, अजय यादव इंटर कालेज लहुरापुर के बकाया एरियर व जनपद के अन्य शिक्षकों के समस्यओं को जिला विद्यालय निरीक्षक के समक्ष रखा। जिस पर जिला विद्यालय निरीक्षक ने प्रतिनिधिमंडल को अवगत कराया कि इन शिक्षकों 31 मार्च को सेवानिवृत्त हुए इनमे से 39 शिक्षकों के जीपीएफ का भुगतान हो चुका है। शेष शिक्षकों के जीपीएफ का भुगतान शीघ्र ही कर दिया जायेगा। अन्य समस्याओं के शीघ्र निस्तारण का जिला विद्यालय निरीक्षक ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया। प्रतिनिधिमंडल में प्रत्यूष कुमार त्रिपाठी मंत्री उ.प्र. शिक्षक संघ, प्रकाश चंद्र दूबे, शैलेंद्र सिंह यादव, मनोज विश्वकर्मा, कमलेश राम, प्रवीण कुमार सिंह, अखिलानंद आदि लोग उपस्थित थे।