ताजातरीन
शासन के निर्देश पर नगसर थाने में वाहनों का नीलामी प्रक्रिया सम्पन्न

अजित सिंह
सेवराई। नगसर थाने में पुरानी सीज मोटरसाइकिल की शासन के निर्देश के बाद शनिवार को नीलामी प्रक्रिया सम्पन्न कराई गई। जिसमें कुल छः मोटर साइकिलों को नीलाम किया गया।
नगसर थाना में विभिन्न मामलो में बंद, पकड़े गए एवं सीज किये गए बाइक की नीलामी हुई। इस दौरान नीलामी से 71,566 रुपये राजस्व की प्राप्ति हुई। जिसमे नीलामी में टिसौरी के सचिन तिवारी ने दो बाइक खरीदा, जबकि अवंती निवासी कपिल मुनि तिवारी एक बाइक, दशवंतपुर निवासी सत्यपाल वर्मा ने एक बाइक, गगरन निवासी कृष्णा प्रजापति ने एक बाइक, जबकि बिहार प्रान्त से बगाढ़ी निवासी अजीत ने एक बाइक खरीदी। जमानीयां के नायब तहसीलदार अवनीश सिंह की अध्यक्षता और एसआई बृजमोहन की निगरानी में हुई नीलामी में काफी संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया ।
You must be logged in to post a comment.