शराब व रुपया बाटते वक्त भाजपा मण्डल अध्यक्ष सहित दो लोगों को गिरफ्तार कर भेजा जेल

जमानिया।स्थानीय कोतवाली पुलिस ने शनिवार की देर रात बुद्धीपुर कस्बा बाजार शाह जी के कुआं के पास रात करीब 10.55 बजे शराब व रुपया बाटते वक्त भाजपा मण्डल अध्यक्ष सहित दो लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
पुलिस अधीक्षक के कुशल निर्देशन में अपराध एवं अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी के कुशल निर्देशन में कोतवाल सम्पूर्णानन्द राय मय हमराही बुद्धीपुर कस्बा मुहल्ला स्थित शाह जी के कुआं के पास समय रात करीब 10.55 बजे अभियुक्त अनिल गुप्ता पुत्र मोतीलाल गुप्ता निवासी चौधरी मुहल्ला (मण्डल अध्यक्ष भाजपा जमानिया) व नितेश निगम पुत्र चन्द्रशेखर निगम निवासी बुद्धीपुर तथा रोहित कुमार पुत्र श्यामा सिंह कुशवाहा निवासी ग्राम धनौता द्वारा आदर्श आचार संहिता का उलंघन करते हुए चुनाव प्रचार प्रसार प्रतिबंधित होने होने के पश्चात चुनाव में मतदाताओं को अपने पार्टी के पक्ष मे वोट डालने के लिए शराब व रुपया बाट रहे थे जिनके पास से 4 पेटी बन्द व एक पेटी खुली हुई 38 पाउच प्रत्येक पेटी मे 45-45 पाउच कुल 218 पाउच ब्लू लाईम देशी शराब व एक पारदर्शी डिब्बे मे साठ हजार सात सौ (60,700) रुपया नगद, भाजपा चुनाव चिन्ह के चार पत्ते मे कुल चालीस स्टीकर व एक अदद वाहन कार हुण्डई बरामद करते हुये जेल भेजा गया। गिरफ्तार करने वाले टीम में कोतवाल सम्पूर्णानन्द राय,उपनिरीक्षक कृपेन्द्र प्रताप सिंह, हेड कास्टेबल बालेन्द्र कुमार, कास्टेबल क्रान्ति सिंह पटेल मौजूद रहे।
You must be logged in to post a comment.