शराब तस्कर चढ़ा गहमर पुलिस के हत्थे

सेवराई। जनपद में पुलिस कप्तान द्वारा अपराध एवं अपराधियो एवं अवैध शराब तस्करी के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अंर्तगत गहमर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर अवैध शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है।
पुलिस अधीक्षक गाजीपुर के निर्देशन में जनपद पुलिस अपराध एवं अपराधियों तथा अवैध शराब तस्करी के विरुद्ध विशेष अभियान चला रही है।इसी क्रम में सोमवार को गहमर प्रभारी निरीक्षक पवन उपाध्याय के नेतृत्व में सेवराई चौकी प्रभारी राजेश गिरी मय हमराही पुलिस बल के साथ क्षेत्र में संदिग्ध व्यक्तियों तथा वाहन चेकिंग अभियान चला रहे थे की जरिए मुखबिर सूचना मिली की शराब तस्कर तस्करी के लिए बिहार जाने की फिराक में है। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने बिना समय गंवाए फरीदपुर नहर पुलिया से पहले ही घेराबंदी कर एक संदिग्ध व्यक्ति को पिट्ठू बैग के साथ गिरफ्तार कर लिया।पुलिस ने जब उसकी बैग की तलाशी ली तो बैग से 40 पाऊच ब्ल्यू लाइम देशी शराब बरामद हुआ।पुलिस की पूछताछ में अभियुक्त ने अपना नाम कबिंद्र कुमार सिंह पुत्र शंभू सिंह निवासी ग्राम जिगना थाना सिकरौल जनपद बक्सर बिहार बताया।
इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक गहमर पवन उपाध्याय ने बताया की एक अभियुक्त को अवैध देशी शराब के साथ फरीदपुर नहर पुलिया से पहले गिरफ्तार किया गया है।जिसके विरुद्ध मु0 अ0 स0 321/22 धारा 60 आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार करने वाली इस टीम में प्रभारी निरीक्षक पवन उपाध्याय,चौकी प्रभारी सेवराई राजेश गिरी,हेड कांस्टेबल अनिल पटेल शामिल रहे।
You must be logged in to post a comment.