ताजातरीन

शराब की अवैध फैक्ट्री का पुलिस ने किया भंडाफोड़, अवैध शराब व तमंचा के साथ 7 अभियुक्त गिरफ़्तार

 

जखनियां। पुलिस अधीक्षक के कुशल निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी सैदपुर के मार्गदर्शन में अपराध व अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत दि0 17.06.2022 व 18.06.2022 को थानाध्यक्ष संजय कुमार मिश्र मय हमराह उ0नि0 सुनील कुमार तिवारी चौकी इन्चार्ज सिधौना मय हमराह व आबकारी निरीक्षक नीरज पाठक मय हमराह के सायं कालीन गश्त व रोकथाम अपराध हेतु क्षेत्र में मामूर होकर ग्राम शादी भादी में वाहन चेकिंग कर रहे थे कि चेकिंग के दौरान 02 व्यक्तियों से 02 पेटी अवैध शराब व 02 अदद .315 बोर तमंचा मय कारतूस बरामद किया गया । अभियुक्तों से पूछताछ में अवैध फैक्ट्री के बारे में पता चलने पर ग्राम कटघरा थाना शादियाबाद से अवैध अपमिश्रित अंग्रेजी व्हिस्की शराब 105 पेटी (1260 बोतल), 2300 खाली बोतल, 2500 ढक्कन , रैपर, पैकिंग मशीन, सिन्थेटिक कलर पाउडर एवं लिक्विड व खाली ड्रम, व एक अदद मो0सा0 व तीन अदद तमन्चा .315 बोर व 03 अदद जिन्दा कारतूस .315 बोर बरामद किया गया तथा 07 अभियुक्तो को गिरफ्तार किया गया जिनके विरुद्ध थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 120/22 धारा419,420,467,468,471,272 आईपीसी व 60(क) Ex ACT , मु0अ0स0 121/22 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट , मु0अ0स0 122/22 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट, मु0अ0स0 123/22 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत करके जेल भेजा जा गया ।
अभियुक्तगण अवैध अपमिश्रित शराब बनाने का कार्य करते हैं जिसमें शिवम सिंह, सत्यम सिंह उर्फ मोलू व अभय सिंह स्प्रिट, रैपर, बोतल व ढक्कन का प्रबंध करते हैं तथा अभियुक्तगण विपिन कुमार, प्रद्युम्मन कुमार, सोनू कुमार व चन्दन कुमार भारती द्वारा गैर जनपदों में जाकर तैयार माल को बेचा जाता है । स्थानीय बाजारों में अभियुक्त अनन्त कुमार उर्फ बबलू द्वारा अपने राजनीतिक छवि के कारण सबको शरण देते हैं और विक्री करवाते हैं । अभियुक्त सुन्दर भारती, रूदल सागर द्वारा गोदाम की निगरानी व देखरेख की जाती है । यह सभी लोग प्रद्युम्मन राम के निर्देशन में काम करते हैं जो इस सारे गोल का मुखिया है और पहले भी अवैध शराब निर्माण में जेल जा चुका है ।

द सर्जिकल न्यूज़ डेस्क

ख़बरों व विज्ञापन के लिए संपर्क करें- thesurgicalnews@gmail.com
ताजातरीन

शराब की अवैध फैक्ट्री का पुलिस ने किया भंडाफोड़, अवैध शराब व तमंचा के साथ 7 अभियुक्त गिरफ़्तार

 

जखनियां। पुलिस अधीक्षक के कुशल निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी सैदपुर के मार्गदर्शन में अपराध व अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत दि0 17.06.2022 व 18.06.2022 को थानाध्यक्ष संजय कुमार मिश्र मय हमराह उ0नि0 सुनील कुमार तिवारी चौकी इन्चार्ज सिधौना मय हमराह व आबकारी निरीक्षक नीरज पाठक मय हमराह के सायं कालीन गश्त व रोकथाम अपराध हेतु क्षेत्र में मामूर होकर ग्राम शादी भादी में वाहन चेकिंग कर रहे थे कि चेकिंग के दौरान 02 व्यक्तियों से 02 पेटी अवैध शराब व 02 अदद .315 बोर तमंचा मय कारतूस बरामद किया गया । अभियुक्तों से पूछताछ में अवैध फैक्ट्री के बारे में पता चलने पर ग्राम कटघरा थाना शादियाबाद से अवैध अपमिश्रित अंग्रेजी व्हिस्की शराब 105 पेटी (1260 बोतल), 2300 खाली बोतल, 2500 ढक्कन , रैपर, पैकिंग मशीन, सिन्थेटिक कलर पाउडर एवं लिक्विड व खाली ड्रम, व एक अदद मो0सा0 व तीन अदद तमन्चा .315 बोर व 03 अदद जिन्दा कारतूस .315 बोर बरामद किया गया तथा 07 अभियुक्तो को गिरफ्तार किया गया जिनके विरुद्ध थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 120/22 धारा419,420,467,468,471,272 आईपीसी व 60(क) Ex ACT , मु0अ0स0 121/22 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट , मु0अ0स0 122/22 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट, मु0अ0स0 123/22 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत करके जेल भेजा जा गया ।
अभियुक्तगण अवैध अपमिश्रित शराब बनाने का कार्य करते हैं जिसमें शिवम सिंह, सत्यम सिंह उर्फ मोलू व अभय सिंह स्प्रिट, रैपर, बोतल व ढक्कन का प्रबंध करते हैं तथा अभियुक्तगण विपिन कुमार, प्रद्युम्मन कुमार, सोनू कुमार व चन्दन कुमार भारती द्वारा गैर जनपदों में जाकर तैयार माल को बेचा जाता है । स्थानीय बाजारों में अभियुक्त अनन्त कुमार उर्फ बबलू द्वारा अपने राजनीतिक छवि के कारण सबको शरण देते हैं और विक्री करवाते हैं । अभियुक्त सुन्दर भारती, रूदल सागर द्वारा गोदाम की निगरानी व देखरेख की जाती है । यह सभी लोग प्रद्युम्मन राम के निर्देशन में काम करते हैं जो इस सारे गोल का मुखिया है और पहले भी अवैध शराब निर्माण में जेल जा चुका है ।

द सर्जिकल न्यूज़ डेस्क

ख़बरों व विज्ञापन के लिए संपर्क करें- thesurgicalnews@gmail.com
Back to top button

Copyright || The Surgical News

%d bloggers like this: