ताजातरीन

शहीद वीर अब्दुल हमीद और महान स्वतंत्रता सेनानी अब्दुल कयूम अंसारी को देश भुला नहीं सकता — वजीर अंसारी पूर्व डीजीपी

 

मुहम्मदाबाद । अमर शहीद वीर अब्दुल हमीद और महान स्वतंत्रता सेनानी अब्दुल कयूम अंसारी के जन्मदिन का आयोजन शम्स मॉडल स्कूल मुरकी खुर्द के प्रांगण में आयोजित किया गया I इस अवसर पर मुख्य अतिथि पूर्व डीजीपी वजीर अंसारी ने संबोधन में कहा कि जब तक भारत देश रहेगा उस वक्त तक वीर अब्दुल हमीद के योगदान को भारत का बच्चा-बच्चा कभी नहीं भूला सकता I उनकी बहादुरी से भारत के बच्चों में जोश पैदा होता है I ठीक उसी तरह स्वतंत्रा सेनानी अब्दुल कयूम अंसारी ने जिस तरह पाकिस्तान बनने का मुखालफत किया हैl उसका उदाहरण नहीं मिलता है अब्दुल कयूम अंसारी पहले भारतीय मुस्लिम शर्मा थे जिन्होंने अक्टूबर 1947 में कश्मीर पर पाकिस्तानी हमले की घोर मुखालफत निंदा की थी और पूरी ताकत से मुस्लिम समाज को बेदार किया l वाह सच्चे भारतीय नागरिकों की हैसियत से इस हमले की मुखालफत के लिए तैयार किया था I भारत सरकार को एवं बिहार राज्य सरकार को इन दोनों महान सपूतों के नाम से विश्वविद्यालय या कॉलेज खोला जाए एवं बच्चों के किताबों में इनके योगदान को पढ़ाया जाए इस अवसर पर विद्यालय के संयोजक जयप्रकाश प्रजापति ने बच्चों को संबोधन करते हुए कहा कि विद्यालय परिवार हमेशा भारत के महान सपूतों के बारे में बच्चों को ज्ञान देकर बच्चों के अंदर देश प्रेरणा पैदा करने की कोशिश की जाती है I इस अवसर पर मुख्य रूप से ललिता यादव, संध्या खरवार , पूनम यादव ,सारा जावेद, निकहत परवीन ,अदनान रजा, रिंकू यादव ,संजू पासवान, सुषमा यादव ,योगेंद्र प्रजापति , विनोद कुमार मुख्य रूप से उपस्थित थेl उपस्थित जनों का धन्यवाद एवं संचालन नाजिम रजा और अध्यक्षता राजदा खातून ने किया।

द सर्जिकल न्यूज़ डेस्क

ख़बरों व विज्ञापन के लिए संपर्क करें- thesurgicalnews@gmail.com
Back to top button

Copyright || The Surgical News

%d bloggers like this: