ताजातरीन
शादियाबाद थाना चौराहा पे चला सघन चेकिंग अभियान

एकरामूल हक की रिपोर्ट
शादियाबाद। शादियाबाद थाना चौराहा और परेवा नहर सहित अन्य जगहों पर सघन चेकिंग अभियान चला कर 40 दो चक्का गाड़ियों का चालान काटा गया।बिना हेलमेट व बिना लाइसेंस तीन सवारी गाड़ी चला रहे गाड़ी स्वामियों का चालान काटा गया दो चक्का और चार चक्का वाहन स्वामी में अफरा तफरी का माहोल देखने को मिला लोग इधर उधर से पुलिस से बच के भागते नजर आए।खास कर कम उम्र के युवा जो बिना हेलमेट वा बिना लाइसेंस के गाड़ी चलाते नजर आए । इस मौके पर थाना प्रभारी राजेश तिवारी,उप निरीक्षक तारिक अंसारी, उप निरीक्षक , उप निरीक्षक अभिराज सरोज,कास्टेबल राजेश्वर भारती,सुग्रीव कुमार,दीपक कुमार,मन्नू प्रसाद मनोज गुप्ता सतेंद्र सिंह ,सहित थाना स्टाप मौजूद रहा।