ताजातरीन

सेवानिवृत्त हुई एएनएम विभा सिंह,कर्मचारियों ने स्मृति चिन्ह एवं धार्मिक ग्रंथ देकर किया विदाई

सेवराई। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भदौरा पर एक विदाई समारोह का आयोजन किया गया जिसमें सेवानिवृत्त हुई एएनएम विभा सिंह को कर्मचारियों ने स्मृति चिन्ह एवं धार्मिक ग्रंथ देकर विदाई दिया गया।

तहसील क्षेत्र के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भदौरा पर सोमवार को एक विदाई समारोह का आयोजन करते हुए केंद्र पर तैनात एएनएम विभा सिंह को सेवानिवृत्त होने पर साथी कर्मचारियों एवं गणमान्य लोगों ने भावभीनी विदाई दी। इस दौरान लोगों ने उन्हें धार्मिक ग्रंथ एवं स्मृति चिन्ह भेंट करते हुए भाव विभोर हो गए। विभा सिंह ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि आप लोगों के साथ बिताया गया समय हमें हमेशा याद रहेगा। हम यहां एक परिवार के रूप में कार्य करते रहें आप लोगों को जब भी हमारी जरूरत होगी निश्चित तौर पर हम आप लोगों की मदद करेंगे। एएनएम निधि राय ने बताया कि विभा सिंह एक एएनएम के तौर पर केंद्र पर तैनात रही हैं इनके साथ बिताया गया समय हमें स्मरणीय रहेगा। इस दौरान स्वास्थ्य कर्मियों ने इन्हें माल्यार्पण कर सम्मानित किया गया।
इस मौके पर प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ धनंजय आनंद, एसपी सिंह, अंजनी कुमार, दिलीप कुमार श्रीवास्तव, संदीप राय, संजय, डॉक्टर हारून, शैल कुमारी, कंप्यूटर ऑपरेटर अमित गुप्ता, फार्मासिस्ट सुरेंद्र सिंह, विक्की सिंह, लैलून निशा सहित सभी स्वास्थ्य कर्मी हम गणमान्य लोग मौजूद रहे।

द सर्जिकल न्यूज़ डेस्क

ख़बरों व विज्ञापन के लिए संपर्क करें- thesurgicalnews@gmail.com
Back to top button

Copyright || The Surgical News

%d bloggers like this: