ताजातरीन

सेवराई बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं ने एसडीएम को सौंपा मांगों का ज्ञापन


सेवराई । बार एसोसिएशन सेवराई के अधिवक्ताओं ने अधिवक्ता हितों की विभिन्न मांगों को लेकर सोमवार को उत्तर प्रदेश सरकार को संबोधित एक ज्ञापन उपजिलाधिकारी राजेश प्रसाद चौरसिया को सौंपकर शीघ्र कार्यवाही की मांग की है।
बार एसोसिएशन सेवराई के अध्यक्ष के नेतृत्व में दर्जनों अधिवक्ताओं ने उपजिलाधिकारी सेवराई के कार्यालय पहुंचे। बार एशोसिएशन अध्यक्ष अशोक सिंह, सचिव मनोज कुमार पाण्डेय की अगुवाई में अधिवक्ताओं ने अधिवक्ताओं के लिए पांच लाख तक का मुख्य चिकित्सा बीमा या आयुष्मान कार्ड से जोड़ना, उत्तर प्रदेश अधिवक्ता कल्याण निधि 79 समिति में मृतक अधिवक्ताओं के लंबित दवा का यथाशीघ्र भुगतान कराया जाए, जिला व तहसील में अधिवक्ताओं के लिए चेंबर का निर्माण कराना, अधिवक्ता व पत्रकार की मृत्यु और एक समान धनराशि दिया जाए, एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू किया जाए,
गम्भीर बीमारी में उन्हें नि:शुल्क स्वास्थ चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने, वृद्ध व अशक्त वकीलों के लिए पेंशन की व्यवस्था, लोक अदालतों के कार्य अधिवक्ताओं के जिम्मे होने समेत अन्य प्रमुख मांगों को लेकर मांगपत्र एसडीएम को दिया। इस मौके पर अध्यक्ष अशोक सिंह महासचिव मनोज कुमार पांडे, अजय राय वीरेंद्र नाथ राम रामसेवक पासवान जुनैद खान सुमंत कुमार कुशवाहा मृत्युंजय सिंह पारस सिंह पारस राम ओमप्रकाश राम मोहन लाल चौधरी सुरेंद्र नाथ यादव राजेश राम एजाज खां
मौजूद रहे।

Back to top button

Copyright || The Surgical News

%d bloggers like this: