स्कूल प्रबंधकों ने जिले का मान बढ़ाया एक्सीलेंस एवं प्रशस्ति पत्र से सम्मानित होकर

गाज़ीपुर। स्कूल एसोसिएशन के सभी विद्यालय प्रबंधकों को आगरा के होटल ताज में सीबीएससी के सचिव अनुराग त्रिपाठी ने स्कूल एक्सीलेंस अवार्ड एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया है सीबीएसई स्कूल मैनेजर एसोसिएशन की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम में देश भर के कई स्कूलों को अवार्ड देकर सम्मानित किया गया। इस अवार्ड को पाकर गाजीपुर पब्लिक स्कूल एसोसिएशन के सभी स्कूल ने पूरे जिले का मान बढ़ाया है।
एक्सीलेंस अवार्ड एवं प्रशस्ति पत्र पाने वालों में शहफैज पब्लिक स्कूल गाजीपुर,एमजेआरपी पब्लिक स्कूल गाज़ीपुर, सनशाइन पब्लिक स्कूल जमानिया, लालसा इंटरनेशनल स्कूल रायपुर गाज़ीपुर, धनेश्वर इंटरनेशनल स्कूल,अर्श पब्लिक स्कूल, सेंट्रल पब्लिक स्कूल जमानिया, संत श्रीराम शर्मा आचार्य कन्वेंट स्कूल भदौरा गाजीपुर,एस एस देव पब्लिक स्कूल हेतिमपुर, क्रिसेंट कन्वेंट स्कूल दिलदारनगर, ग्लोबल इंटरनेशनल स्कूल, ब्लॉसम पब्लिक स्कूल नाइस पब्लिक स्कूल,मां शारदा चिल्ड्रन एकेडमी आदि शामिल थे।
गाजीपुर पब्लिक स्कूल मैनेजर एसोसिएशन ने सीबीएसई के सचिव अनुराग त्रिपाठी को स्मृति चिन्ह दिया। गाजीपुर में भी एक कार्यशाला के लिए उन्हें आमंत्रित किया गया सचिव ने जल्द आने की बात कही है।
You must be logged in to post a comment.