ताजातरीन

सावधान-कोविड-19 के बढ़ रहे हैं मरीज,करें कोविड 19 प्रोटोकॉल का पालन

ग़ाज़ीपुर।कोविड-19 को लेकर सरकार और स्वास्थ्य विभाग के द्वारा लगातार एलर्ट जारी किया जा रहा है। क्योंकि कोविड-19 मरीजों के मिलने की संख्या में कमी आई है। लेकिन कम नहीं हुई है। जनपद गाजीपुर की बात करें तो जनपद में मौजूदा समय में कोविड-19 के एक्टिव केस 6 है। जो होम आइसोलेशन में अपना इलाज करा रहे हैं। वहीं पड़ोसी जनपद वाराणसी की बात करें तो 1 दिन पूर्व रविवार को एक साथ 12 मरीज मिले थे। जिसको लेकर स्वास्थ्य महकमा हाई अलर्ट पर है।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ हरगोविंद सिंह ने बताया कि वाराणसी जनपद हमारे पड़ोस का जनपद है। और वाराणसी से व्यावसायिक, सांस्कृतिक और धार्मिक गतिविधियां जुड़ी हुई हैं। जिस तरह से वाराणसी में मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है। उसको देखते हुए हम सभी को एलर्ट मोड में हो जाना चाहिए। और इसके लिए कोविड-19 प्रोटोकॉल जो पहले से जारी है उसका पालन करना चाहिए।

जिला प्रतिरक्षण अधिकारी ने बताया कि कोविड-19 प्रोटोकॉल कोरोना के मरीजों की संख्या कम होने पर खत्म नहीं हो गई है। बल्कि उसे हमें और आपको अपनी और अपने परिवार की सुरक्षा की दृष्टि को ध्यान में रखते हुए पालन करना चाहिए। जिससे कि अपने जनपद में कोविड-19 के मरीजों की संख्या में इजाफा ना होने पाए।

उन्होंने बताया कि कोविड-19 से बचने के लिए कोविड-19 प्रोटोकॉल के तहत 2 गज की दूरी मास्क है जरूरी के साथ ही साथ हाथों को सैनिटाइज करने और समय-समय पर हाथों को साबुन से धोते रहना चाहिए। किसी भी व्यक्ति से हाथ मिलाने की बजाय नमस्कार या प्रणाम कर उनका अभिवादन करें। किसी के गले मिलने से भी परहेज करें और उचित दूरी बनाए रखें।

द सर्जिकल न्यूज़ डेस्क

ख़बरों व विज्ञापन के लिए संपर्क करें- thesurgicalnews@gmail.com
Back to top button

Copyright || The Surgical News

%d bloggers like this: