ताजातरीन

ससुराल में रह रहे युवक का शव खेत में मिलने से क्षेत्र में फैली सनसनी

गाजीपुर। भुड़कुड़ा थाना क्षेत्र के सोफीपुर गांव में ससुराल में रह रहे युवक का शव संदिग्ध अवस्था में सिवान में स्थित खेत में मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार दुल्लहपुर थाना क्षेत्र के बखरा गांव निवासी सुभग्गा राम का पुत्र अरविंद राम (35) का ससुराल भुड़कुड़ा थाना के सोफीपुर गांव में है। वह ससुराल में ही रहता था। बीते 15 मई की शाम अरविंद पिता से मिलने के बाद ससुराल चला गया। रात में खाना खाया। सुबह सिवान में गेहूं के कटे खेत में संदिग्ध अवस्था में उसका शव मिला। शरीर में कही चोट के निशान तो नहीं थे। इसकी जानकारी होते ही मौके परिवार सहित सैकड़ों ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस परिवार के लोगों से पूछताछ करने के बाद शव को कब्जे में ले लिया। घटनास्थल पर फोरेसिंक टीम ने जांच-पड़ताल किया। मृतक की पत्नी सोनम हत्या की आशंका की तहरीर दी। जानकारी होने पर सैकड़ों की संख्या में भीम आर्मी के कार्यकर्ता थाना पहुंच गए। इस संबंध में कोतवाल शिवप्रताप वर्मा ने बताया कि मृतक की पत्नी ने हत्या की आशंका की तहरीर दी है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत का कारण स्पष्ट हो जाएगा। इसके बाद आगे की कार्यवाही प्रारंभ की जाएगी।

द सर्जिकल न्यूज़ डेस्क

ख़बरों व विज्ञापन के लिए संपर्क करें- thesurgicalnews@gmail.com
Back to top button

Copyright || The Surgical News

%d bloggers like this: