ताजातरीन

सार्वजनिक शौचालय तो बना पर देखरेख के अभाव में हुआ कबाड़

प्लेटफॉर्म न0 1 की द्वितीय श्रेणी प्रतीक्षालय में निर्मित शौचालय

-प्लेटफॉर्म न0 1 द्वितीय श्रेणी प्रतीक्षालय में बने शौचालय स्थिति भी दयनीय

यात्री और राहगीर भी होते है परेशान

दिलदारनगर(गाजीपुर),स्थानीय रेलवे पार्क में जनसुविधा के द्वारा सार्वजनिक शौचालय का निर्माण तो किया गया किंतु केअर टेकर के नहीं होने से असामाजिक तत्वों द्वारा शौचालय सह स्नान गृह को कबाड़ में तब्दील कर दिया गया है।गौरतलब हो कि स्वच्छ भारत मिशन के तहत शौचालय सह स्नान गृह का निर्माण वर्ष भर पहले जनसुविधा के नाम से स्थानीय रेलवे पार्क में किया गया है।जहां पे एंड यूज की सुविधा उपलब्ध कराया गया था।शौचालय सह स्नान गृह का केअर टेकर की नियुक्ति नहीं होने से यह जुआरियों और नशेड़ियों का अड्डा बन गया है।हद तो यह है कि ये असामाजिक तत्व शौचालय के दरवाजे सहित उसमे लगे कमोड सीट, खिड़कियों को उखाड़ ले गए।कमोबेस यही हाल है स्थानीय रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या एक के द्वितीय श्रेणी प्रतीक्षालय में निर्मित शौचालय का केअर टेकर नहीं होने से बदहाल हो चुके इस शौचालय के कारण यात्रियों को शौच के लिये दर दर भटकना पड़ता है।इस संबंध में पूछे जाने पर समाजसेवी चंदन गुप्ता ने बताया कि पब्लिक सौचालय बने काफी दिन हो गए।लेकिन इसकी दशा बद से बदतर हो गयी है।वही हाल रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर द्वितीय श्रेणी प्रतीक्षालय में बने शौचालय की दशा ही खराब है जिससे यात्रियों आम जनों को काफी दुश्वारियां होती है। इसके लिए कई बार रेलवे अधिकारियों को लिखित और मौखिक सूचना देने के बावजूद भी कोई ध्यान नहीं दिया गया।जिससे यात्रियों को खास कर महिलाओं को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।वही यात्री बब्बन राजभर ने बताया कि सौचालय बने बहुत दिन हो गए लेकिन अभी तक चालू नही हुआ।स्थिति इसकी बद से बदतर हो गया है ।जिससे यात्रियों को काफी परेशानियो का सामना करना पड़ता है। फिर भी अधिकारियों के कानों पर जु नही रेंगता।

द सर्जिकल न्यूज़ डेस्क

ख़बरों व विज्ञापन के लिए संपर्क करें- thesurgicalnews@gmail.com
Back to top button

Copyright || The Surgical News

%d bloggers like this: