सर्प दंश से किशोर की मौत

भांवरकोल। थाना क्षेत्र के सुखडेहरा गा़म पंचायत के सम्मिलित पुरवा तेतरिया गांव में बीती रात सर्प दंश से सात बर्षिय नीरज नामक किशोर की मौत हो गयी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बताया जाता है कि तेतरिया गांव निवासी धर्मेंदर प़साद का पुत्र रात्रि में खाना खाने के बाद घर में खेल रहा था। इसी बीच किसी जहरीले सांप ने उसे काट लिया। इस बात को नीरज ने सांप काटने की बात अपनी मां से बताई। लेकिन उसकी मां ने उसे अनसुना कर गंभीरता से नहीं लेते हुए उसे सो जाने को कह दिया। लेकिन थोड़ी ही देर बाद उसके मुंह से झाग निकलते देख परिजन आनन फानन में उसे झाड़ फूंक के लिए अंमवा की सत्ती माई स्थान पर ले गए। लेकिन उसकी हालत बिगड़ती गई।बाद में परिजन उसे चिकित्सक के यहां ले गए। लेकिन तब तक उसकी मौत हो गई।इस घटना से परिजनों में कोहराम मच गया। बाद में परिजनों की सूचना पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।