संदिग्ध परिस्थितियों में युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या


सेवराई।गहमर थाना क्षेत्र के सायर गांव में मंगलवार की शाम करीब 6:00 बजे संदिग्ध परिस्थितियों में एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
सेवराई तहसील अंतर्गत सायर गांव निवासी आकाश यादव उम्र करीब 20 वर्ष पुत्र गणेश सिंह यादव परिवारिक कलह से तंग आकर गांव के बाहरी तरफ पेड़ में फांसी लगाकर आत्महत्या कर लीया। टहलने गए लोगों ने पेड़ से लटकते शव देखकर घटना की सूचना ग्रामीणों को दी। सूचना पाकर मौके पर सैकड़ों ग्रामीणों की भारी भीड़ जुट गई। इस बीच सूचना पाकर पीपीएस विधि भूषण मौर्य ने गहमर कोतवाली पुलिस के साथ मौके पर पहुंच शव को कब्जे में ले लिया और विधिक कार्रवाई में जुट गई।
गहमर प्रभारी पीपीएस विधि भूषण मौर्य ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का स्पष्ट कारण पता चल सकेगा।
You must be logged in to post a comment.