ताजातरीन

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचने से पहले एंबुलेंस में हुआ प्रसव

 

ग़ाज़ीपुर। उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा चलाई गई 108 और 102 एंबुलेंस लगातार आम नागरिकों को अपनी सेवा के माध्यम से लोकप्रिय बनती जा रही है। इसी कड़ी में मनिहारी ब्लॉक के खतिरपुर ग्राम सभा से 108 एंबुलेंस के लिए फोन आया। जिसके बाद बताए गए लोकेशन पर पायलट और ईएमटी क्विक रिस्पांस करते हुए पहुंचे। जहां पर गर्भवती प्रसव पीड़ा से पीड़ित मिली और उसे तत्काल एंबुलेंस में बैठा कर पास के स्वास्थ्य केंद्र पर ले कर चल दिए। लेकिन रास्ते में प्रसव पीड़ा बढ़ जाने के कारण एंबुलेंस के अंदर ही प्रसव कराना पड़ा।

108 एंबुलेंस के ब्लॉक प्रभारी दीपक राय ने बताया कि मनिहारी ब्लॉक के खतिरपुर ग्राम सभा से गर्भवती को अस्पताल पहुंचाने के लिए 108 नंबर पर फोन किया गया था। जिसके बाद पायलट अनिल कुमार यादव और इमरजेंसी मेडिकल टेक्निकल नरेंद्र कुमार के द्वारा बताए गए लोकेशन पर पहुंचे। प्रसव पीड़ा से पीड़ित निशा यादव पत्नी हरिओम यादव को तत्काल एंबुलेंस में बैठा कर स्वास्थ्य केंद्र के लिए चली। लेकिन रास्ते में ही प्रसव पीड़ा बढ़ने के कारण गर्भवती का एंबुलेंस के अंदर इमरजेंसी मेडिकल टेक्निकल और घर की महिलाओं के द्वारा प्रसव कराया गया। जिसके बाद जच्चा और बच्चा को लेकर मनिहारी स्वास्थ्य केंद्र पर गए। जहां पर डाक्टरों ने जच्चा और बच्चा को स्वस्थ बताया। जिसके बाद परिजनों में खुशी की लहर देखने को मिली।

द सर्जिकल न्यूज़ डेस्क

ख़बरों व विज्ञापन के लिए संपर्क करें- thesurgicalnews@gmail.com
Back to top button

Copyright || The Surgical News

%d bloggers like this: