ताजातरीन

समर कैंप में छात्र-छात्राओं ने गीत, नृत्य, कौव्वाली संग हास्य नाटिका से खूब जमाया रंग

 

–एम ए एच इंटर कॉलेज के समर कैंप का छठा दिन,

-डॉ प्रेम कुमार की रिपोर्ट

 

गाजीपुर।स्थानीय एम0ए0एच0 इण्टर कॉलेज में चल रहे ग्रीष्मकालीन शिविर 2022 के छठे दिन मंगलवार को छात्र/छात्राओं ने ‘नृत्य, गीत, नाटक और कौव्वाली’ संग खूब रंग जमाया।कार्यक्रम बतौर मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ पुलिस इंस्पेक्टर मु0 जलालुद्दीन खां की मैजूदगी में।कार्यक्रम का आगाज आयते करीमा से की गई।
कार्यक्रम में अजय बिन्द, राज़ीक हसन , अब्दुल्लाह, आलोक कुमार की कव्वाली टीम ने ‘भर दे झोली में मेरी या मुहम्मद लौटकर मैं न जाऊँगा खाली’ गा कर श्रोताओं कोखूब झुमाया तो वहीं कॉलेज के छात्र-छात्रा मुस्कान, अमन, प्रियांशी मौर्या, सोनम यादव, तौफ़ीक़ आलम, सौरभ मौर्य, नेहा, आँचल आदि ने वॉलीवुड गानों व भोजपुरी गीतों पर अपने मनमोहक नृत्य से दर्शकों का दिल जीत लिया।
प्रवक्ता शाहजहां खां ने ‘झुकी झुकी सी नज़र’ गीत गाकर छात्र-छात्राओं को बिना रुके आगे बढ़ने का संदेश दिया। छात्र-छात्राओं ने अपने अभिनय का लोहा मनवा हास्य नाटक से दर्शकों को हँसा-हंसाकर लोट-पोट कर दिया।
अपने सम्बोधन में कॉलेज के प्रधानाचार्य मु0 ख़ालिद अमीर ने छात्र-छात्राओं के प्रस्तुति, विशेषतः कव्वाली की प्रशंसा करते हुए कहा कि इन्होंने विद्यालय के कम संसाधन में भी इतना बेहतरीन प्रदर्शन किया कि किसी संसाधन की कमी का एहसास ही नहीं हुआ, ऐसा लगता है मानो इन्होंने रेत में पेड़ उगा दिये हों।
इस दौरान मुर्शीद अली, मनोज कुमार, विनोद कुमार यादव, इश्तियाक हुसैन, लालमन बिन्द, शम्स तबरेज़ खां, शहाब शमीम, डॉ0 लईक अहमद सिद्दीकी, आकाश कुमार सिंह, जावेद अंसारी,सलाउद्दीन अहमद, सुनील कुमार प्रजापति, अहमद यूनुस खां, वसिउल्लाह खां, मो0 रोमान, फ़िरोज़, आदि लोग मौजूद थे।नृत्य प्रतियोगिता में अमन कुमार मिलिंद ने प्रथम, अंजली कुशवाहा ने द्वितीय, मुस्कान ने तृतीय स्थान प्राप्त किया जबकि कंचन यादव, आलोक कुमार, तौफ़ीक़, नेहा, आँचल, अंकुर जायसवाल, सोनम यादव, प्रियांशी मौर्या को सांत्वना पुरस्कार से संतोष करना पड़ा। नाटक प्रतियोगिता में आलोक कुमार व साथी तथा कव्वाली प्रतियोगिता में अजय कुमार बिन्द व साथी ने सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया। गीत-ग़ज़ल प्रतियोगिता में सोनम यादव व प्रियांशी मौर्या ने प्रथम, रागिनी कुमारी ने द्वितीय तथा बुशरा परवीन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
कार्यक्रम के निर्णायक की भूमिका तस्नीम फ़ारूक़ी, मनोज कुमार यादव, अबुल कैश व आरिफ़ खां ने निभाई। कॉलेज के मीडिया प्रभारी मनोज कुमार ने रिपोर्ट प्रस्तुत किया। संचालन छात्र यासिर तथा छात्रा प्रियांशी ने संयुक्त रूप से किया।

द सर्जिकल न्यूज़ डेस्क

ख़बरों व विज्ञापन के लिए संपर्क करें- thesurgicalnews@gmail.com
Back to top button

Copyright || The Surgical News

%d bloggers like this: