ताजातरीन
सड़क हादसे में पिता पुत्र घायल

रेवतीपुर । थाना क्षेत्र के ताड़ीघाट बारा नेशनल हाईवे पर आज सुबह दस बजे पकड़ी गांव की चट्टी के पास अपनी बेटी से मिलने मुहम्मदाबाद क्षेत्र के सेमरा गांव जा रहे रेवतीपुर गांव के पट्टी चंदन पांडेय निवासी कुलशेखर पांडेय व टुनटुन पांडेय हाइवे पर पडी दरार में वाइक का टायर फंस जाने से हाइवे पर गिर कर घायल हो गए । आनन फानन में वहां से गुजर रहे लोगों ने एम्बुलेंस को सुचना दिए ।मौके पर पहुंची एम्बुलेंस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रेवतीपुर ले गई ।जहां उनका उपचार चल रहा है ।