सड़क हादसे मे घायल व्यक्ति का वाराणसी मे इलाज़ के दौरान मौत,परिवार मे मचा कोहराम

रेवतीपुर।स्थानिय थाना क्षेत्र के नवली इंटरकालेज के समीप बीते देर शाम को हुए सडक हादसे में घायल अमित सिंह 28 वर्ष निवासी उत्तरौली का वाराणसी के एक अस्पताल में इलाज के दौरान आज बुधवार की सुबह निधन हो गया।सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया ।
जानकारी अनुसार रेवतीपुर थाना क्षेत्र के नोली इंटर कॉलेज नौली के पास मंगलवार की देर शाम मोटरसाइकिल से घर जा रहे हैं उतरौली गांव निवासी अमित सिंह 28 वर्ष की जंगली जानवर के टक्कर हो जाने के कारण गंभीर रूप से घायल हो गए थे जिन्हें आसपास मौजूद लोगों के द्वारा आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भदौरा में भर्ती कराया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति नाजुक होने पर उन्हें वाराणसी ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया। परिजनों ने बताया कि अमित सिंह का वाराणसी में इलाज के दौरान बुधवार की सुबह निधन हो गया निधन की सूचना मिलते ही परिवार जनों में कोहराम मच गया है वही इस बाबत रेवतीपुर थाना अध्यक्ष प्रशांत चौधरी ने बताया कि मामला संज्ञान में है पीड़ित परिवार के तरफ से अभी कोई तहरीर नहीं मिली है तहरीर मिलने पर आवश्यक विधिक कार्रवाई की जाएगी
You must be logged in to post a comment.