ताजातरीन
सड़क दुर्घटना में एक अधेड़ की मौत,परिवार मे मचा कोहराम

अजित सिंह
नगसर ।स्थानीय क्षेत्र के असाव पुलिया के समीप शुक्रवार को देर रात सड़क दुर्घटना में एक अधेड़ गम्भीर रूप से घायल हो गया जिसकी जानकारी थानाध्यक्ष नगसर को मिली ।जानकारी होते ही नगसर थानाध्यक्ष ने घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रेवतीपुर भेजा डॉक्टर ने गम्भीर हालत देखकर जिला अस्पताल गाज़ीपुर रेफर कर दिया जंहा उसकी मौत हो गई।घायल का पहचान सुहवल थाना के ढ़ढ़ नी रणवीर राय निवासी लालजी यादव उम्र 42 पुत्र रामरूप के रूप में हुई।
थानाध्यक्ष नगसर आनन्द कुमार भारती ने बताया कि जानकारी मिलते ही घायल को अस्पताल भेजा गया और परिजनों को सूचना दिया गया जंहा मौत की पुष्टि के बाद परिजन अमरदेव सिंह यादव के तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।